अन्य
    Tuesday, January 14, 2025
    अन्य

      अंचलाधिकारी आवास पर ले रहा था 40 हजार रुपए की घूस, निगरानी दल ने मौके पर दबोचा

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। मुजफ्फरपुर में निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने आज शुक्रवार की सुबह कुढ़नी अंचलाधिकारी पंकज कुमार को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ दबोच लिया।

      पंकज कुमार अपने आवास पर ही एक शख्स से 40 हजार रुपये घूस के तौर पर ले रहे थे। इसी दौरान पटना से आई निगरानी की टीम वहां पहुंची और पंकज कुमार को पकड़ लिया। इसके बाद जांच में सारी बात स्पष्ट हो गई। फिलहाल पंकज कुमार को निगरानी ने अपने हिरासत में रखा है। उससे पूछताछ की जा रही है।

      निगरानी की टीम के अनुसार, कुढ़नी अंचलाधिकारी पंकज कुमार के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। मामले की जांच की तो आरोप सही पाया गया। इसके बाद पटना से दो टीम मुजफ्फरपुर पहुंची।

      यहां पर एक टीम पंकज कुमार के आवास और दूसरी कार्यालय में पहुंची। जैसे ही आवास पर पंकज कुमार ने नोटों का बंडल अपने हाथ में लिया, वैसे ही टीम ने उसे पकड़ लिया।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!