सीतामढ़ी (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। नेपाल में जनकपुर से भैरहवा जा रही बस रोहिणी नदी में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 11 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रुप से घायल हैं। घटना रुपेन्देही जिला के बसंतपुर की है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
जानकारी के मुताबिक यात्रियों को लेकर बस जनकपुर से भैरहवा जा रही थी। रविवार की अहले सुबह बस अनियंत्रित होकर रोहिणी नदी के पुल से नीचे जा गिरी। बस में चालक सहित 33 यात्री सवार थे। बस में सवार 11 लोगों की मौत हो गयी। वहीं अन्य सभी यात्री जख्मीं हो गए।
बस गिरने से जोरदार आवाज हुई जिसे सुनकर स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस को सूचना देने साथ लोग बस में फंसे लोगों को निकालने में लग गए। सभी घायलों को इलाज के लिए भैरहवा भेजा गया है।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस राहत कार्य में जुटी है। मरने वालों की पहचान अभीतक नहीं हो पायी है। रूपेन्देही के एसपी नवरत्न पौडेल ने बताया कि राहत-बचाव कार्य जारी है। सभी मृतकों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।
बिहारः स्वयं सहायता समूह से कर्ज में डूबे एक ही परिवार के 5 लोगों ने फांसी लगा की खुदकुशी
ओडिशा में राजनीतिक भूचाल, सीएम ने सभी मंत्रियों का मांगा इस्तीफा, जानें पटनायक की नवीन दांव
झारखंडः राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए आदित्य साहू और महुआ मांजी
सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े शेल कंपनी-खनन पट्टा मामले की याचिका पर होगी सुनवाई : हाईकोर्ट