अन्य
    Monday, February 3, 2025
    अन्य

      जल्दी करें, बिहार कृषि विभाग में होगी बंपर बहाली

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार कृषि विभाग में नियमित और संविदा के रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली होगी। आगामी 15 जून तक सभी रिक्तियों को उपलब्ध कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।

      बिहार कृषि भवन में विभागीय समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बहाली की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया और कहा कि 20 जून के बाद आवेदक किसानों के बीच कृषि यंत्रों का वितरण लॉटरी के माध्यम से होगा।

      कृषि मंत्री के अनुसार कृषि यंत्रों के लिए किसानों से अभी तक 75 हजार ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 45 हजार आवेदन का सत्यापन किया जा चुका है।

      मंत्री ने बताया कि एक लाख 45 हजार मिट्टी जांच नमूने प्रयोगशाला में प्राप्त हुए हैं। इनमें 43 हजार से अधिक नमूने की जांच की जा चुकी है। अन्य नमूनों की जांच प्रगति पर है।

      उन्होंने आगामी 13 जून को सभी स्तर की मिट्टी जांच प्रयोगशाला के प्रभारियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया है।

      किसानों के खाते में भेजे गये 22353 करोड़: बकौल कृषि मंत्री, बिहार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 80.60 लाख किसानों को उनके खाते में प्रत्येक वर्ष 2-2 हजार रुपये तीन किस्तों में भेजे जा रहे हैं।

      इसके पहले वर्ष 2018-19 से 2023-24 तक किसानों के खाते में 22353 करोड़ रुपए भेजे गये हैं।

      मंत्री ने बिहार राज्य बीज निगम एवं मार्केटिंग बोर्ड के कार्यों की भी समीक्षा और बताया कि खरीफ मौसम में 76272.52 क्विंटल धान के बीज का वितरण किए जाने हैं। इसमें अब तक 10901.29 क्विंटल धान के बीज का वितरण किए जा चुके हैं।

      अब बिहार के इस जिले गई 39 बीपीएससी टीचरों की नौकरी, जाने फर्जीवाड़ा

      शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल

      जानें Google क्या है और इसका सही इस्तेमाल कैसे करें

      शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 1.0 का एक अजीबोगरीब फर्जीबाड़ा आया सामने

      सीबीएसई ने एक साथ जारी की दो बड़ा रिजल्ट, देखें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      भयानक हादसा का शिकार हुआ तेजस्वी यादव का जन विश्वास यात्रा काफिला बिहार की गौरव गाथा का प्रतीक वैशाली का अशोक स्तंभ फुरसत के पलः हेमंत सोरेन का बाल-दाढ़ी संवारती दिखी कल्पना सोरेन जमशेदपुर जुबली पार्क में लाइटिंग देखने उमड़ा सैलाब