अन्य
    Friday, December 27, 2024
    अन्य

      विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद की सुनवाई करने वाले जज का तबादला

      वाराणसी (इंडिया न्यूज रिपोर्टर)। वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी विवाद की सुनवाई करने वाले जज रवि कुमार दिवाकर का सोमवार को बरेली तबादला कर दिया गया।

      उन्हें चार जुलाई तक अपना चार्ज हैंड ओवर करना है। उन्होंने विवादित परिसर का सर्वे कराए जाने और वजू खाने को सील किए जाने का आदेश दिया था।

      वाराणसी में सीनियर डिवीजन के सिविल जज रवि कुमार दिवाकर को वाराणसी से बरेली ट्रांसफर किया गया है। इनके साथ सीनियर डिवीजन के 121 सिविल जजों का हुआ ट्रांसफर हुआ है।

      इलाहाबाद हाईकोर्ट की न्यायिक अधिकारियों के सालाना तबादला लिस्ट में रवि कुमार दिवाकर का नाम भी शामिल है।

      रवि कुमार दिवाकर ही वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद की सुनवाई कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सुनवाई अब जिला जज को ट्रांसफर हो चुकी है।

      वाराणसी के इस सिविल जज सीनियर डिवीजन ने पहले विवादित परिसर का कमीशन से सर्वे कराए जाने का आदेश दिया था।

      सर्वे के अंतिम दिन शिवलिंग मिलने के दावे पर ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील किए जाने का भी आदेश दिया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल आशीष गर्ग ने तबादले की लिस्ट जारी की है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!