देशराजनीतिशिक्षा

छात्र संघ के चुनाव को लेकर कॉलेज में बढ़ी गहमा-गहमी

हिलसा (चन्द्रकांत)। कॉलेजों में जल्द ही छात्र संघ के चुनाव कराए जाने की घोषणा के बाद छात्रों में एक नया जोश आ गया है। छात्र संघ के चुनाव को लेकर छात्रों द्वारा तैयारी शुरु कर दी गई।

एसयू कॉलेज परिसर में घुसते चुनाव का एहसास हो जाता है। विभिन्न दलों से जुड़ छात्र नेता जगह-जगह चुनाव की तैयारी करते नजर आ जाते हैं।

हालांकि चुनाव कब और कितने पदों के लिए होगा इसकी संपुष्ट जानकारी किसी भी दल से जुड़े छात्र नेताओं को नहीं है, लेकिन चुनाव में हर पद पर काबिज करने की तैयारी की जा रही।

कॉलेज परिसर में राजद, जदयू और एबीभीपी से जुड़े छात्र नेता अभी से ही सुविधा काउंटर भी खोल रखा। इतना ही नहीं विभिन्न दलों से जुड़ छात्रगण अलग-अलग बैठक कर छात्रों को एकजुट भी करना शुरु कर दिए।

रविवार को छात्र रादज से जुड़े छात्र राजेश रंजन की अध्यक्षता में बैठक किए, जिसमें होने वाले छात्र संघ के चुनाव में सभी पद पर दावेदार उतारने तथा जीत सुनिश्चित करने की नीति पर चर्चा हुई।

बैठक में शंशाक शेखर, संजीत कुमार उर्फ बिच्छु, शक्तिवद्र्धन कुमार, अमन वर्मा, दीपक कुमार पांडेय, रविभूषण कुमार, सुमन कुमार, मणिलाल पांडेय, नीतीश कुमार, राहुल कुमार, अमित कुमार एवं शशि कुमार आदि मौजूद थे।

इस संबंध में एसयू कॉलेज के प्राचार्य राजीव शुक्ल कहते हैं कि छात्र संघ के चुनाव के संबंध में विश्वविद्यालय से अभी तक किसी तरह का नियम-परिनियम नहीं आया है। इसलिए कब चुनाव होगा और कितने पदों के लिए होगा यह बता पाना मुश्किल होगा।

 

संविधान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री सचिवालय में प्रधान सचिव ने दिलाई शपथ

सूचना भवन में ली गयी संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्य परायणता की शपथ

मुंगेर से दिल्ली तक अमेज़ॉन-फ्लिपकार्ट की तरह यूं चल रहा है अवैध हथियारों का कारोबार

विश्व कीर्तिमान बना रहे बिहार के चोरः अब सुरंग बना रेल इंजन चुराया, बरौनी से मुजफ्फरपुर ले जाकर बेच दिया

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल के फैसले में 32 प्रतिशत आदिवासी आरक्षण को बढ़ाने पर मुहर

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button