अन्य
    Monday, January 13, 2025
    अन्य

      तपन डेका बने नए आईबी प्रमुख, रॉ प्रमुख का कार्यकाल एक साल बढ़ा

      नई दिल्ली  (इंडिया न्यूज रिपोर्टर)। भारत सरकार ने तपन कुमार डेका को असूचना विभाग (आईबी) का निदेशक बनाया है।

      उनका कार्यकाल पदभार संभालने के बाद दो साल के लिए होगा। डेका अरविंद कुमार का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है।

      दूसरी ओर केंद्र सरकार ने शुक्रवार को खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के सचिव सामंत कुमार गोयल का कार्यकाल भी एक साल और बढ़ा दिया है।

      केन्द्रीय मंत्रिमडल की नियुक्ति मामलों की समिति ने शुक्रवार को दोनों फैसलों को मंजूरी प्रदान की।

      हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 बैच के अधिकारी तपन डेका वर्तमान में विशेष निदेशक के रूप में कार्यरत हैं और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों के प्रभारी भी हैं।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!