जमशेदपुर (एक्सपर्ट मीडिया नेयूज नेटवर्क)। झारखंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने पश्चिम सिंहभूम में तैनात एक रेंजर को घूस लेते हुये गिरफ्तार किया है।
टीम ने रेंजर के घर से नकद 99 लाख रुपये भी बरामद किये हैं। गिरफ्तारी के बाद उसे टीम रेंजर को लेकर चाईबासा से निकल गयी है।
रेंजर विजय कुमार मनोहरपुर में पदस्थापित थे। उन्हें आनंदपुर के पोड़ाहाट, मनोहरपुर कोयना और चक्रधरपुर के सोंगरा रेंज की जिम्मेदारी मिली थी।
बताया गया है कि विजय कुमार वन क्षेत्र में काम करने के एवज में घूस ले रहे थे। उसी दौरान एसीबी की टीम ने उन्हें घूस लेते रंगे हाथों धर-दबोचा। उनके पास से घूस की ढ़ाई हजार रुपये की रकम बरामद की गई।
उसके बाद टीम ने उनके घर में जब छापेमारी की तो 99 लाख रुपये कैश देखकर टीम के सदस्य भी भौचक्क रह गये। आगे रेंजर से पूछताछ के बाद एसीबी पूरे मामले के विस्तृत खुलासे की बात कह रही है।