Home देश वेल्डिंग के दौरान पेट्रोल टैंकर ब्लास्ट, ड्राईवर-खलासी समेत 3 लोगों की मौत

वेल्डिंग के दौरान पेट्रोल टैंकर ब्लास्ट, ड्राईवर-खलासी समेत 3 लोगों की मौत

1

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर-मुजफ्फपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 22 पर कटरमाला चौक गोढ़ीया के निकट बुधवार को पेट्रोल टैंकर के फटने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। मृतकों में टैंकर का चालक, खलासी और दुकानदार हैं। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया है।

पुलिस के अनुसार गोरौल थाना क्षेत्र के गोढ़ीया चौक पर खाली टैंकर में वेल्डिंग की जा रही थी। इस दौरान टैंकर फट गया। उसका पिछला हिस्सा ब्लास्ट में दूर जा गिरा। लोग हवा में उछल गए।

थाना क्षेत्र के बेलवर गांव के वेल्डर वकील सहनी समेत टैंकर के चालक और खलासी के चीथड़े उड़ गए। तेज आवाज के कारण वहां अफरातफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच किनारे स्थित कई लाइन होटलों पर पेट्रोल एवं डीजल टैंकर से तेल चोरी का खेल होता है। तेल निकालने के बाद टैंकर की वेल्डिंग कराई जाती है।

1 COMMENT

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version