आस-पड़ोसबिग ब्रेकिंग

2 बाइक की सीधी भिड़ंत में 2 पंचायत सचिव समेत 5 युवकों की दर्दनाक मौत

गढ़वा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। झारखंड के गढ़वा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहाँ एक सड़क हादसे में एक साथ पांच युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है।

Painful death of 5 youths including 2 panchayat secretaries in a direct collision of 2 bikes 2खबरों के मुताबिक यह दर्दनाक सड़क हादसा रंका थाना क्षेत्र के बैजनवा घाटी में दो बाइक की हुई सीधी भिड़ंत के कारण हुई है।

दोनों बाइक की आपसी टक्कर इतना भयानक था कि मौके पर ही तीन युवक की मौत हो गई।

वहीं एक जख्मी युवक अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उसके बाद गंभीर रुप से जख्मी पांचवे युवक की मौत ईलाज के दौरान हो गई।

मृतकों में रंका प्रखण्ड के दो पंचायत सचिव एवं तीन अज्ञात यवकों की मौत बताई जा रही है। हादसा की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker