Home झारखंड सीएम हेमंत का आदेश- बरहेट थानेदार के खिलाफ करें कड़ी कार्रवाई

सीएम हेमंत का आदेश- बरहेट थानेदार के खिलाफ करें कड़ी कार्रवाई

0

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। झारखंड के सीएम हेमन्त सोरेन ने बरहेट थाना प्रभारी द्वारा एक युवती की पिटाई किये जाने के मामले को गंभीरता से लिया है।

सीएम ने कहा कि यह सरासर अनुचित और शर्मनाक कृत्य है, जो बर्दाश्त के काबिल नहीं।

सीएम ने पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच करते हुए दोषी थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निदेश दिया है।

सीएम के निदेश के बाद आरोपी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। पुलिस महानिदेशक ने सीएम को जानकारी दी कि आरोपी प्रभारी को पुलिस लाइंस भेजा गया और उन्हें निलंबित कर दिया गया।CM HEMANT ACTION 3

डीएसपी बड़हरवा को कल शाम तक जांच करने और रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता की सुरक्षा के लिए निर्देश जारी किये गए हैं।

दरअसल, सीएम से वीडियो साझा कर जानकारी दी गई कि बरहेट थाना प्रभारी एक दलित लड़की से कैसे पेश आ रहें हैं। वीडियो में थाना प्रभारी को युवती के साथ मारपीट करते और गाली देते दिखाया गया है। #Team PRD(CMO)

error: Content is protected !!
Exit mobile version