
रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। झारखंड राज्य में बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में एक बार फिर जांच एजेंसियों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। गोवा से गिरफ्तार किया गया आरोपी नवीन केडिया सरेंडर करने की बजाय फरार हो गया है। कोर्ट द्वारा तय शर्तों का पालन न करने पर अब एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने उसके खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, एसीबी की टीम ने 7 जनवरी को गोवा में छापेमारी कर नवीन केडिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे झारखंड लाने के लिए ट्रांजिट रिमांड की मांग करते हुए गोवा की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने कुछ कड़े शर्तों के साथ चार दिनों की ट्रांजिट बेल मंजूर की थी।
गोवा कोर्ट द्वारा दी गई ट्रांजिट बेल की प्रमुख शर्तें थीं कि आरोपी को पांच लाख रुपये की जमानत राशि जमा करनी होगी। कोर्ट की अनुमति के बिना भारत नहीं छोड़ेगा। मामले के अनुसंधानक के समक्ष उपस्थित होकर 12 जनवरी तक सरेंडर करेगा।
हालांकि इन स्पष्ट निर्देशों के बावजूद नवीन केडिया ने न तो तय समयसीमा में सरेंडर किया और न ही अन्य शर्तों का अनुपालन किया। एसीबी के अधिकारियों के अनुसार इस रवैये के बाद आरोपी को फिर से फरार माना जा रहा है।
एसीबी सूत्रों ने बताया कि जैसे ही आरोपी के फरार होने की पुष्टि हुई, गोवा कोर्ट में याचिका दायर करने का निर्णय लिया गया है। इस याचिका के माध्यम से जमानत के लिए जमा की गई पांच लाख रुपये की राशि जब्त कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह राशि नवीन केडिया के एक रिश्तेदार द्वारा कोर्ट में जमा कराई गई थी।
गौरतलब है कि एसीबी की जांच में नवीन केडिया पर राज्य में घटिया शराब की आपूर्ति से जुड़े गंभीर आरोप साबित हुए हैं। जांच एजेंसी का मानना है कि इस नेटवर्क के जरिए सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया गया। नवीन केडिया मूल रूप से छत्तीसगढ़ का निवासी बताया जा रहा है और उसके तार कई राज्यों से जुड़े होने की आशंका भी जताई जा रही है।
फिलहाल आरोपी के फरार होने से जांच की दिशा में बाधा जरूर आई है, लेकिन एसीबी का दावा है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत जल्द ही उसके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाएगी। इस मामले पर राज्य की सियासत और प्रशासनिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है।










