देशबिग ब्रेकिंग

नसेड़ी पिता ने अपने मासूम बेटा और बेटी की हत्या कर लगाई फाँसी, मौत

चाईबासा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के इंदकाटा गांव में एक दिलदहला देने वाला मामला सामन आया है। यहाँ एक नसेड़ी पिता ने अपने दो बच्चों की हत्या कर खुद मौत को गले लगा लिया।

Nasedi father killed his innocent son and daughter and hanged her death 1खबरों के मुताबिक उसने पहले अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर बेटे को डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पूरे मामले में बताया जा रहा कि शख्स नशे का आदी था, उसने पारिवारिक विवाद में घटना को अंजाम दिया है।

यही नहीं वारदात के पहले शख्स ने अपने ससुर को फोन कर कहा कि उनसे अपने दोनों बच्चों को जान से मार दिया है और खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेगा। कल आकर अपनी बेटी को लेकर चले जाए।

मामले की जानकारी के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हलांकि ये पता नहीं चल सका है कि किस बात को लेकर शख्स ने अपने दोनों बच्चों की हत्या किया और खुद फांदे से झूल गया।

नालंदाः रंगदारी में कोल्ड ड्रिंक नहीं देने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या

भ्रष्टाचार है महारोगः  नेता, ब्यूरोक्रेट और ठेकेदार की तिकड़ी है बड़ा खतरनाक

आर्थिक अपराध इकाई ने BPSC पेपर लीक मामले में बीडीओ समेत 4 को दबोचा

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव को बिहार शरीफ कोर्ट ने दी 2.5 हजार जुर्माना की सजा, जानें क्या था मामला

संदर्भ पूजा सिंघलः I A S का मतलब I AM SAFE है,समझें झारखंड में कैसे-कैसे!

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker