देशबिग ब्रेकिंगबिहार

नालंदाः हाइवा ने स्कूली बालक को कुचला, विरोध में सड़क जाम, वाहनों में तोड़फोड़

इस जगह आए दिन हो रहे सड़क हादसे को रोकने के लिए लोग ऊपरी पुल बनाने की मांग कर रहे हैं…

नालंदा (आशीष कुमार)। बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत नूरसराय थाना क्षेत्र स्थित बिहटा-सरमेरा मार्ग पर हाईवा की चपेट में आने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। मृतक चरूई पर गांव निवासी सुरेंद्र पासवान का 10 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बताया जाता है। An uncontrolled truck crushed a student going to school death on the spot villagers vandalized vehicles by blocking the road 2

इस मौत से अक्रोशित लोगों ने चरूईपर गांव के समीप सड़क जाम करते हुए कई वाहनों में तोड़फोड़ कर जमकर हंगामा किया। इस जगह आए दिन हो रहे सड़क हादसे को रोकने के लिए लोग ऊपरी पुल बनाने की मांग कर रहे हैं।

पिता सुरेंद्र पासवान ने बताया कि उनका बेटा घर से पैदल स्कूल जा रहा था। वह दूसरी क्लास में पढ़ाई करता था। सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार हाईवा उसे कुचलते हुए फरार हो गई। जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर नूरसराय थाना पुलिस, चण्डी थाना पुलिस हादसा स्थल पर पहुँची और आक्रोशितो को समझाने-बुझाने के प्रयास में जुट गई।

नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन दिया गया है। ग्रामीणों की मांग को वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
Ashoka Pillar of Vaishali, A symbol of Bihar’s glory Hot pose of actress Kangana Ranaut The beautiful historical Golghar of Patna These 5 science museums must be shown to children once

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker