23.1 C
New Delhi
Thursday, September 21, 2023
अन्य

    बोलेरो से कुचलकर मुखिया की हत्या, विरोध में भारी हंगामा,तोड़फोड़,सड़क जाम

    एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क (बांका लाइव )। बिहार के बांका जिले के एक चर्चित मुखिया की बोलेरो से कुचल कर हत्या कर दी गई है। मुखिया की हत्या के बाद हत्यारे बोलेरो लेकर भाग निकलने की कोशिश करने लगे।

    Murder of chieftain by crushing Bolero huge uproar in protest sabotage road jam 2हालांकि लोगों ने दूसरे वाहन से उनका पीछा किया। खुद तो घिरता हुआ देख हत्यारे कुछ दूर आगे जाकर बोलेरो खड़ी कर बहियार की ओर भाग निकले। आक्रोशित ग्रामीणों ने बोलेरो को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है।

    इधर घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जिला मुख्यालय से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

    बांका जिले के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत भरको पंचायत के लोकप्रिय एवं बहुचर्चित मुखिया प्रवीण झा की सोमवार को अपराहन बोलेरो से कुचल कर हत्या कर दी गई।

    यह घटना इंग्लिशमोड़-शंभूगंज मार्ग पर भरको स्थित पंचायत भवन के समीप मेन रोड पर हुई। उस वक्त मुखिया प्रवीण झा भरको बाजार स्थित यूको बैंक से निकलकर अपने गांव बाजा वापस लौट रहे थे। वह अपनी बाइक पर सवार थे।

    स्थानीय सूत्रों के मुताबिक यह घटना सोमवार की अपराहन करीब 4:00 से 4:30 के बीच की है।

    पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मुखिया प्रवीण झा अपने घर बाजा गांव से निकलकर रामपुर गांव में चल रही नल जल योजना का काम देखने गए थे। वहां से वापस लौट कर वह भरको बाजार स्थित यूको बैंक की शाखा में गए। वहां से निकलने के बाद अपनी बाइक पर सवार होकर वह वापस अपने गांव बाजा लौट रहे थे।

    बताया गया कि प्रवीण झा बैंक से निकलकर अपने गांव की ओर बढ़कर भरको पंचायत भवन के समीप पहुंचे थे कि पीछे से तेज रफ्तार में आई बोलेरो में उन्हें धक्का मार दिया।

    बोलेरो से इतनी स्पीड में प्रवीण झा की बाइक को टक्कर मारी गई कि बाइक बुरी तरह चकनाचूर हो गई। मुखिया प्रवीण झा भी बुरी तरह जख्मी होकर गिर पड़े। लेकिन शायद बोलेरो चला रहे शख्स को कुछ आशंका हुई, फलस्वरूप बोलेरो को बैक गियर में करते हुए पीछे लाकर दोबारा से प्रवीण झा को कुचल दिया गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

    इस घटना को देख रहे लोग दौड़कर वहां पहुंचे। घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरो लेकर चालक तेजी से इंग्लिशमोड़ की ओर भाग निकला।

    3 COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    आपकी प्रतिक्रिया

    विशेष खबर

    error: Content is protected !!