बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 41 हाइवा जप्त, 4 गिरफ्तार

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। सरायकेला-खरसावां पुलिस तो बड़ी सफलता मिली है। जहां पुलिस ने खनन विभाग के साथ कार्रवाई करते हुए अवैध बालू के कारोबार का खुलासा करते हुए बालू लदे 41 हाईवा जप्त किया है।

saraikela sp arshi said 1खबर है कि जिले के इचागढ़ और चांडिल इलाके में व्यापक पैमाने पर अवैध रूप से बालू का खनन, भंडारण और उठाव चल रहा था, जिसकी सूचना जिले के एसपी को लगातार मिल रही थी।

वही बीती रात खनन विभाग के साथ कई टीमों का गठन करते हुए जिले के एसपी ने यह कार्रवाई की। इस छापेमारी में 4 चालकों एवं शाह चालकों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है, लेकिन प्रायः चालक और खलासी भागने में सफल रहे।

वैसे इस मामले में जिले के एसपी मोहम्मद अर्शी ने बड़ा खुलासा किया है।

उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के ईचागढ़ इलाके में अवैध बालू का खनन कई सालों से चल रहा था।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर देर रात टीम गठित कर तिरूल्डीह थाना अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी में छापेमारी शुरू की गई, जहां से इतनी बड़ी मात्रा में अवैध बालू खनन कर रहे हाईवा को जप्त किया गया।

उन्होंने बताया कि किसी भी गाड़ियों द्वारा पर्याप्त कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए। फिलहाल सभी गाड़ियों  के कागजातों की जांच जारी है।

सुनिए वीडियोः बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई बाद क्या बोले सरायकेला एसपी मो. अर्शी…

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker