Sunday, October 6, 2024
अन्य

    लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, PM मोदी ट्वीटर X पर दी जानकारी

    नई दिल्ली (इंडिया न्यूज रिपोर्टर)। भारत सरकार ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर ट्वीटर X पर पोस्ट किया है।

    उन्होंने लिखा है ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।’

    जानें पाकिस्तान पर ईरान की एयर स्ट्राइक की पूरी कहानी, कितना बढ़ेगा तनाव?

    राजस्थानः न बालक न वसुन्धरा, जानें कौन हैं नए सीएम भजनलाल

    कोहली, शर्मा और यादव से जुड़े अजब खेल का गजब संयोग

    चार धाम सड़क परियोजना हादसाः अंदर फंसे 36 मजदूरों की लाइफ लाइन बनी पानी आपूर्ति पाइपलाइन

    महाराष्ट्र : क्रेन गिरने से 16 मजदूरों की मौत, 3 जख्मी

    संबंधित खबर

    error: Content is protected !!