अन्य
    Tuesday, March 11, 2025
    29 C
    Patna
    अन्य

      जानें गया में सरकारी स्कूलों के संचालन का नया समय

      गया (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर मुख्य सचिव के आदेश में संशोधन कर दिया है।

      उक्त आलोक में गया जिला शिक्षा पदधिकारी ने सभी सरकारी सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को नया आदेश जारी किया है।

      उन्होंने लिखा है कि आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय (कोचिंग संस्थान सहित) को 30 मई,2024 से 8 जून, 2024 तक शिक्षण कार्य बन्द रखने का निर्देश है।

      लेकिन अंकनीय है कि पूर्व से प्राप्त विभागीय निदेशो के अनुपालन में विभिन्न विद्यालयों आधारभूत संरचना संबंधित असैनिक कार्य एवं अन्य सामग्री की आपूर्ति हो रही है।

      उपरोक्त परिपेक्ष्य में विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधि को छोड़कर अन्य कार्यों का संचालन, ई-शिक्षा कोष में इन्ट्री आदि कार्य होना है।

      उसकी अनिवार्यता को दृष्टव्य रख, जिले के सभी सरकारी सरकारी विद्यालयों का संचालन 31 मई, 2024 से पूर्वाह्न 08:00 बजे से 12:00 बजे तक करने का निदेश दिया जाता है।

      साथ ही प्रधानाध्यापक की प्रतिदिन होने वाले VC को भी प्रतिकार्य दिवस को तत्काल 11:00 बजे संचालन किया जायेगा।

      शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल

      जानें Google क्या है और इसका सही इस्तेमाल कैसे करें

      शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 1.0 का एक अजीबोगरीब फर्जीबाड़ा आया सामने

      सीबीएसई ने एक साथ जारी की दो बड़ा रिजल्ट, देखें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

      आखिर इस दिव्यांग शिक्षक को प्रताड़ित करने का मतलब क्या है?

      Related Articles

      error: Content is protected !!