पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सरकारी स्कूलों को लेकर अब गजब फरमान जारी किया है। जिसे सुनते ही सभी शिक्षकों के होश उड़ गए हैं।
जारी फरमान के अनुसार जारी गर्मी की छुट्टी के दौरान चालू मिशन दक्ष के छात्र न आने पर शिक्षकों की वेतन कटौती की जाएगी। इसके लिए सूबे के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को सख्त आदेश दिया गया है।
वहीं सभी डीईओ ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को लिखा है प्रखंडाधीन सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, मध्य, उत्क्रमित मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक विशेष कक्षा एवं मिशन दक्ष में नामित सभी बच्चों का शत-प्रतिशत उपस्थिति प्रत्येक कार्य दिवस में अनिवार्य है। सभी विद्यालय प्रधान इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देगें।
निर्देश के अनुसार छात्रों के शत-प्रतिशत उपस्थित नहीं होने पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित कार्यरत सभी शिक्षकों का उस तिथि का वेतन कटौती किया किया जाएगा।
इस आदेश के बाद सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के होश उड़ गए हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वे नामित सभी बच्चों का शत-प्रतिशत उपस्थिति प्रत्येक कार्य दिवस में कैसे सुनिश्चित करेंगे।
चाईबासा चुनावी झड़पः ग्रामीणों ने गीता कोड़ा समेत 20 भाजपा नेताओं पर दर्ज कराई FIR
आखिर इस दिव्यांग शिक्षक को प्रताड़ित करने का मतलब क्या है?
ACS केके पाठक ने अब EC पर साधा कड़ा निशाना, लिखा…
केके पाठक का तल्ख तेवर बरकरार, गवर्नर को दिखाया ठेंगा, नहीं पहुंचे राजभवन
मनोहर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर गोड्डा सासंद को दी गिरफ्तार करने की चेतावनी