अन्य
    Tuesday, March 11, 2025
    26 C
    Patna
    अन्य

      कुदरा से लापता BPSC शिक्षिका 5 दिन बाद लंका में मिली, जाने रोचक मामला

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)।  कैमूर (भभुआ) पुलिस ने विगत 24 अगस्त से लापता BPSC शिक्षिका अनिता यादव की गुत्थी सुलझाते हुए उसे 5 दिनों बाद सकुशल बरामद कर लिया है।

      बताया जाता है कि विगत 25 अगस्त को उत्तर प्रदेश के सोनारी (अहिलासपुर) निवासी रमेश यादव ने कुदरा थाना में अपनी बहन शिक्षिका अनिता यादव के अपहरण होने के संदर्भ में कांड दर्ज कराया गया था।

      उक्त परिपेक्ष्य में कुदरा थाना कांड संख्या-308/24 दिनांक-25.08.24, धारा-87 | BNS के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया था। जिसमें वादी के द्वारा बताया गया कि इनकी बहन (अनिता यादव) फकराबाद प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका है, जो दिनांक 24.0824 को अपने घर से विद्यालय के लिए निकली।  पर न ही विद्यालय गयी और न ही घर लौटकर आयी।

      इस कांड के सफल उद्भेदन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु कैमूर पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अपहृता शिक्षिका (अनिता यादव) का प्रचार प्रकाशित किया गया।

      उसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से एवं गुप्त सूचना के आधार पर आज 29 अगस्त को बनारस  के लंका थाना क्षेत्र से कथित अपहृता शिक्षिका (अनिता यादव) को सकुशल बरामद किया गया।

      कार्यालय पुलिस द्वारा पुछताछ के क्रम में शिक्षिका (अनीता यादव) द्वारा बताया गया कि वह फकराबाद प्राईमरी विद्यालय से एक दिन का अवकाश लेकर हरिद्वार, अयोध्या लखनऊ घुमने के लिए गयी थी। उसी क्रम में मोबाईल खो गया। अपने परिजनो का मोबाइल नंबर याद नहीं रहने के कारण परिजनों को सूचना नहीं दे पाई।

      शिक्षिका अनीता यादव द्वारा यह भी बताया गया कि उनका किसी के द्वारा अपहरण नहीं किया गया था। वह अपनी मर्जी से घुमने के लिए निकली थी। अब पुलिस शिक्षिका अनीता यादव को BNSS की धारा 183 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया में जुट गई है।

      Related Articles

      error: Content is protected !!