Home बिग ब्रेकिंग रंजय हत्याकांड की सुनवाई कर रहे जज को अज्ञात वाहन ने कुचला,...

रंजय हत्याकांड की सुनवाई कर रहे जज को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत

धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। वे रोज की तरह अपने आवास से गल्फ ग्रांउड मॉर्निंग वॉक करने जाने के दौरान एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें कुचल दी है

धनबाद (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। आज बुधवार की अहले सुबह करीब पांच बजे हीरापुर सब स्टेशन के सामने सड़क दुर्घटना में जज उत्तम आनंद की मौत हो गई।

एडीजे-8 के जज उत्तम आनंद सुबह-सुबह टहलने निकले थे। तभी किसी वाहन की चपेट में आकर जख्मी हो गए। सड़क पर तड़पता देख पवन पांडे नामक एक राहगीर उन्हें जख्मी हालत में एस एनएमसीएच में भेजा। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

शुरुआत में उनकी पहचान नहीं हो पाई थी। कुछ लोग मृतक को पुलिस लाइन का जवान समझ बैठे थे। पुलिस महकमा भी आई। पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी अस्पताल तक पहुंच गए।

इधर मॉर्निंग वॉक कर 7:00 बजे सुबह तक जज साहब जब घर नहीं लौटे। तो उनके परिजन भी खोजबीन में जुट गए थे। परिजनों ने इसकी थाना में भी शिकायत की। पूरा पुलिस महकमा सकते में आ गया। सभी जज साहब की खोज में जुट गए।

इसी बीच धनबाद थाना को सूचना मिली कि एसएनएमसीएच में जिस अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, वही उत्तम आनंद है। दरअसल जज साहब के बॉडीगार्ड ने ही उनकी पहचान की।

इसकी सूचना पाकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडे, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव समेत जिले के तमाम न्यायिक न्यायिक पदाधिकारी एसएनएमसीएच पहुंच गए।

मृतक न्यायाधीश के परिवार जन भी अभी एसएनएमसीएच ले जाए गए हैं। न्यायाधीश आनंद ने छह माह पूर्व ही धनबाद में ज्वाइन किया‌ था। इसके पूर्व व बोकारो के जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version