23.1 C
New Delhi
Wednesday, September 27, 2023
अन्य

    यहाँ खुला फर्स्ट स्टेट ऑफ आर्ट कॅरिय़र काउंसेलिंग-स्किल डेवलपमेंट सेंटर

    ★स्पोकेन इंग्लिश, बॉडी लैंग्वेज और अन्य स्किल से परिपूर्ण बनेंगे सिमडेगा के युवा

    रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। झारखण्ड का आकांक्षी जिला सिमडेगा। अब यहां के युवा स्पोकेन इंग्लिश, बॉडी लैंग्वेज और अन्य स्किल से सम्पन्न होंगे। अभी तक सुविधाओं के अभाव में यहां के युवाओं को सरकारी नौकरियों और अन्य क्षेत्रों में बहुत ज्यादा अवसर नहीं मिल पा रहा था।

    Jharkhands first state of art career counseling skill development center started here 2मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का फोकस सेक्टर शुरू से ही युवाओं के विकास पर रहा है, जिसका प्रतिफल है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सिमडेगा में कॅरियर काउंसेलिंग एण्ड स्किल डेवलपमेंट सेन्टर की शुरुआत की गई है, ताकि यहां के युवा केन्द्र की बेहतर सुविधाओं का लाभ लेते हुए अपने भविष्य को गढ़ सकें।

    युवाओं को एक ही छत के नीच कॅरियर काउंसेलिंग, स्पोकेन इंग्लिश, स्किल डेवलपमेंट और पर्सनालिटी डेवलपमेंट की सुविधा मिल रही है।

    कॅरियर से संबंधित हर तरह की सुविधाः कॅरियर काउंसेलिंग एण्ड स्किल डेवलपमेंट सेन्टर में युवाओं को विभिन्न प्रकार की नियुक्तियों में आवेदन प्रक्रिया की सुविधा मिल रही है। इसके लिए इंटरनेट युक्त दस कम्प्यूटर, लाईब्रेरी, कॉफी सेंटर, लाइव डेमो हेतु टीवी, प्रोजेक्टर की सुविधा रहेगी।

    हर सप्ताह खिलाड़ियों, दिव्यांग, बाल सम्प्रेक्षण गृह के बच्चों, नियोजनालय के निबंधित युवक-युवतियों तथा सरकारी कर्मियों के कॅरियर काउंसेलिंग एण्ड स्किल डेवलपमेंट के कार्य किये जाएंगे।

    महिला खिलाड़ियों पर विशेष ध्यानः सिमडेगा हॉकी के नर्सरी के रूप में जाना जाता है। देश की महिला हॉकी टीम के टोक्यो ओलिंपिक में हुए प्रदर्शन के दौरान सबकी आंखे यहां की दो खिलाड़ियों निक्की प्रधान और सलीमा टेटे के प्रदर्शन पर टिकी रही।

    यहां महिला हॉकी खिलाड़ी अपने हुनर को निखार रही हैं। लेकिन, देश या विदेशों में जाने पर यहां के खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कमी हो जाती है क्योंकि वे ग्रामीण परिवेश से वहां तक पहुंचते हैं।

    यही वजह है कि महिला खिलाड़ियों के लिए बॉडी लैंग्वेज प्रशिक्षण, कॅरियर काउंसेलिंग और स्पोकेन इंग्लिश प्रशिक्षण की व्यवस्था विशेष रूप से की गई है, जिससे उनका आत्मविश्वास  बढ़ेगा।

    सेंटर में काउंसेलर की भी हुई नियुक्तिः सिमडेगा के युवाओं को स्पोकेन इंग्लिश, बॉडी लैंग्वेज और अन्य स्किल से परिपूर्ण करने के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न गैर सरकारी और सामाजिक संगठनों के द्वारा समझौता भी किया गया है।

    यहां पर दक्ष काउंसलरों की नियुक्ति की गई है, जो स्पोकेन इंग्लिश, बॉडी लैंग्वेज और अन्य स्किल के बारे में जानकारी देंगे।  वहीं सेंटर के सफल संचालन हेतु युवाओं के सहज पहुँच वाली जगह को ध्यान में रखते हुए केन्द्र की स्थापना जिला नियोजन कार्यालय में की गई है।

    मुख्यमन्त्री के निर्देश पर विस्तृत योजना तैयार की गई है। सेंटर में खिलाड़ियों और अन्य युवाओं को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। इस जगह को हम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    आपकी प्रतिक्रिया

    विशेष खबर

    error: Content is protected !!