IPL 2025: भारत-पाक तनाव के बीच 6 शहरों में फिर से गूंजेगा चौकों-छक्कों का शोर, नई तारीखें घोषित

नई दिल्ली (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2025 के बचे मैचों की आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया है कि टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के स्थगित मुकाबले अब दोबारा शुरू होंगे। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण टूर्नामेंट को बीच में रोकना पड़ा था। लेकिन अब हालात सामान्य होने के बाद 17 मई से IPL के बचे हुए 17 मैचों का रोमांच फिर लौटेगा।
BCCI ने जानकारी दी कि IPL 2025 के शेष मुकाबले छह प्रमुख शहरों- दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, लखनऊ और जयपुर में आयोजित किए जाएंगे। इन शहरों को सुरक्षा, सुविधाओं और दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चुना गया है।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार धर्मशाला में चल रहे एक IPL मुकाबले को उस समय बीच में रोकना पड़ा था जब पास के पठानकोट क्षेत्र में ड्रोन हमले की खबरें सामने आई थीं। हमले के चलते क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी और सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल सभी आयोजनों को रोकने की सलाह दी थी। इससे IPL का शेष भाग अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था।
विशेष रूप से 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर में खेला जा रहा मुकाबला सुरक्षा कारणों से अधूरा रह गया था। अब यह मुकाबला 24 मई को उसी वेन्यू पर फिर से खेला जाएगा। BCCI ने प्लेयऑफ मुकाबलों की तारीखें भी घोषित कर दी हैं।
- क्वालिफायर 1: 29 मई। एलिमिनेटर: 30 मई। क्वालिफायर 2: 1 जून। फाइनल: 3 जून।
हालांकि इन निर्णायक मुकाबलों के वेन्यू की घोषणा अभी नहीं की गई है। लेकिन बोर्ड ने आश्वासन दिया है कि इसकी जानकारी जल्द साझा की जाएगी।
BCCI के मानद सचिव देवजीत सैकिया ने बयान जारी कर देश की सशस्त्र सेनाओं का आभार प्रकट किया और कहा कि उनके साहस और प्रतिबद्धता की बदौलत ही भारत में दोबारा क्रिकेट की सुरक्षित वापसी संभव हो पाई है।
उन्होंने कहा कि BCCI एक बार फिर भारत की सेनाओं की वीरता और संकल्प को सलाम करता है, जिनकी वजह से देश में क्रिकेट की सुरक्षित वापसी संभव हो पाई है। साथ ही यह भी दोहराया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और खिलाड़ियों एवं दर्शकों की सुरक्षा के साथ खेल की भावना बनाए रखना उसकी प्राथमिकता है।
बहरहाल, IPL 2025 की बहुप्रतीक्षित वापसी से क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह की लहर है। टूर्नामेंट का यह नया अध्याय जहां एक ओर रोमांच से भरपूर होगा। वहीं यह देशवासियों के लिए यह संदेश भी देगा कि मुश्किल हालातों के बावजूद जीवन और खेल की रफ्तार फिर से चल सकती है।