अन्य
    Wednesday, March 12, 2025
    27 C
    Patna
    अन्य

      Investment in Bihar: शुगर मिल, फोर स्टार होटल और आईटी हब को मिली मंजूरी!

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद (SIPB) द्वारा कई बड़े निवेश (Investment in Bihar) प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई है। पर्षद की बैठक में 741.40 करोड़ रुपये के 35 प्रस्तावों को स्टेज वन क्लियरेंस मिला है। जबकि 369 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को वित्तीय मंजूरी प्रदान की गई है।

      पश्चिम चंपारण जिले में स्थित नरकटियागंज शुगर मिल की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए 95.19 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। न्यू स्वदेश शुगर मिल्स द्वारा प्रस्तावित इस योजना के तहत मौजूदा 7500 टीसीडी (टन क्रशिंग प्रति दिन) क्षमता को बढ़ाकर 10,000 टीसीडी किया जाएगा।

      दरभंगा के चक्का शाहपुर में एक फोर स्टार होटल के निर्माण को भी मंजूरी मिल गई है। इस प्रोजेक्ट में 31.92 करोड़ रुपये का निवेश संभावित है। जिससे दरभंगा के पर्यटन और आतिथ्य उद्योग को मजबूती मिलेगी।

      बेगूसराय जिले में कर्नाटका एग्रो कैमिकल्स द्वारा 23.72 करोड़ रुपये की लागत से ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर निर्माण इकाई स्थापित की जाएगी। इससे किसानों को जैविक खाद की आपूर्ति में बढ़ोतरी होगी और कृषि क्षेत्र को नया बल मिलेगा।

      राज्य में आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (ESDM) सेक्टर में भी बड़े निवेश को मंजूरी मिली है। कुल 71 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई है। जिसमें बांका जिले के अमरपुर में ई-व्हीकल किट निर्माण की यूनिट, बिहटा के सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र में एलईडी लाइट, राउटिंग और कंप्यूटिंग मशीनरी उत्पादन, पटना में आईटी सर्विस सेक्टर में निवेश को बढ़ावा शामिल हैं।

      इसके आलावे SIPB की 59वीं बैठक में विभिन्न सेक्टरों में निवेश को मंजूरी दी गई। इसमें सबसे अधिक निवेश प्लास्टिक और रबर उद्योग (263.12 करोड़ रुपये), फूड प्रोसेसिंग सेक्टर (212.77 करोड़ रुपये) और हेल्थ केयर सेक्टर (73.40 करोड़ रुपये) में किया जा रहा है।

      Related Articles

      error: Content is protected !!