Home आस-पड़ोस खरीदना है तो खरीदिए, बिक्री का है यह प्रखंड कार्यालय-भूमि !

खरीदना है तो खरीदिए, बिक्री का है यह प्रखंड कार्यालय-भूमि !

0

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। एक तरफ पूरा विश्व खतरनाक कोरोना के संक्रमण को रोकने को लेकर हकलान है। समूचे भारत में भी 21 दिनों का लॉक डाउन चल रहा है…

इन सब के बीच झारखंड के सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड कार्यालय के जमीन बिक्री संबंधी विज्ञापन प्रखंड कार्यालय के प्रवेश द्वार पर लगा हुआ है!

चौंकिए मत यह कारनामा भू माफियाओं का हो सकता है, लेकिन बड़ा सवाल ये है, कि प्रखंड कार्यालय के प्रवेश द्वार पर सार्वजनिक रूप से विज्ञापन लगाने का आदेश किसने दिया। इन तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं।

हालांकि विज्ञापनदाता ने इसको लेकर बजावते अपना मोबाइल नंबर भी इसमें डाल रखा है। वैसे हैरत करने वाली बात तो ये है कि प्रखंड कार्यालय से होकर दिन भर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित आम लोग आवागमन करते हैं।

जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ी है। क्या यह गैरकानूनी नहीं, अगर गैर कानूनी है तो अब तक इस पर किसी तरह की कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई।SARAIKELA GAMHARIYA BLOCK SAIL 2

error: Content is protected !!
Exit mobile version