पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने इंजीनियरिंग (जेईई मेन) और मेडिकल (नीट यूजी) की तैयारी (Golden opportunity) के लिए निःशुल्क आवासीय कोचिंग बीएसईबी सुपर-50 के लिए आवेदन तिथियों की घोषणा कर दी है। यह योजना उन छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश की कोचिंग से वंचित रह जाते हैं।
इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी और 15 नवंबर तक चलेगी। इसमें बीएसईबी, सीबीएसई, आईसीएसई या अन्य बोर्ड के ऐसे 10वीं कक्षा के छात्र आवेदन कर सकते हैं, जो 2025 में 11वीं में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के प्लस टू स्कूलों में प्रवेश लेने के इच्छुक हों। इच्छुक छात्र coaching.biharboardonline.com/index पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क मात्र 100 रुपये निर्धारित किया गया है।
चयन प्रक्रिया और आवासीय कोचिंग की सुविधाः आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। चयनित छात्रों को एक अत्याधुनिक आवासीय कोचिंग में जेईई और नीट की तैयारी कराई जाएगी, जहां हर माह दो बार ओएमआर या ऑनलाइन टेस्ट की सुविधा होगी। साथ ही रोजाना पढ़ाई के अलावा डाउट क्लास की भी विशेष व्यवस्था होगी।
छात्रावास में छात्रों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए नियमित स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था होगी। जिसमें महिला और पुरुष डॉक्टरों के साथ-साथ पूर्णकालिक नर्स की सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। कोटा, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता जैसे प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने वाले शिक्षकों द्वारा छात्रों को उच्च गुणवत्ता की कोचिंग दी जाएगी।
गैर-आवासीय कोचिंग में भी निःशुल्क सुविधाः राज्य के नौ प्रमंडलीय जिलों- पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, गया और मुंगेर में भी गैर-आवासीय कोचिंग की सुविधा मिलेगी। यहां चयनित छात्रों को प्रति माह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह पूरी पाठ्यक्रम अवधि (24 माह) के लिए होगी। इस दौरान कुल 24 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी।
गैर-आवासीय कोचिंग में हर जिले से 50 लड़के और 50 लड़कियों का चयन किया जाएगा। जो अपने घर के पास स्थित केंद्र में निःशुल्क पढ़ाई कर सकेंगे। चयन प्रक्रिया वही रहेगी। जिसमें लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा।
विशेष कोचिंग योजना से भविष्य में उज्ज्वल अवसरः इस योजना के तहत चयनित 2025 में 11वीं में नामांकित छात्र 2027 में जेईई मेन और नीट यूजी परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे। इससे उन्हें देश के प्रतिष्ठित मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश का अवसर मिलेगा।
- Bihar Land Survey: स्व-घोषणा आवेदन का सर्वर एरर जारी, रैयत हलकान
- रणजी ट्रॉफी: कर्नाटक ने बिहार को आठ विकेट से हराया, गनी का शतक हुआ बेकार
- Health warning: ऐसे लोग अधिक चावल खाने से करें परहेज
- बिहार भूमि सर्वेक्षणः ऑनलाइन आवेदन ठप, सर्वर एरर से भारी परेशानी, दलालों की चांदी
- पप्पु यादव ने सलमान खान से कहा- मैं हूं ना !