अन्य
    Wednesday, March 12, 2025
    34 C
    Patna
    अन्य

      गिरिडीहः जिले भर में 13 लाख 17 हजार बच्चों-किशोरियों को एल्बेंडाजोल देने का लक्ष्य

      गिरिडीह (कमलनयन)। कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय में  गुरुवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, सिविल सर्जन, जिला आरसीएच पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का विधिवत उद्घाटन किया गया।

      गिरिडीह में 13 लाख 17 हजार बच्चों किशोरियों को एल्बेंडाजोल देने का लक्ष्य 1इस दौरान मौके पर मौजूद 1-19 वर्ष के बच्चों/किशोरियों को एलबेंडाजोल की दवा खिलाई गई।

      कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त, नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले भर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान चलाया जारहा है।

      यह कार्यक्रम 10 मार्च से 17 मार्च तक चलाया जाएगा। जिसके तहत 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों/किशोर/किशोरियों को सहिया एवं शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका द्वारा घर-घर जाकर एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी।

      राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत जिले भर के 13 लाख 17 हजार 432 बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में अभियान के शत-प्रतिशत सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संबंधित विभाग के द्घारा अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में 1-19 वर्ष तक के बच्चे व बच्चियों को एलबेंडाजोल की दवा खिलाई जा सकें।

      उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 सुरक्षा मानकों को देखते हुए इस बार सहिया एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा घर-घर जाकर एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जानी है।

      Related Articles

      error: Content is protected !!