एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क (बांका लाइव )। बिहार के बांका जिले के एक चर्चित मुखिया की बोलेरो से कुचल कर हत्या कर दी गई है। मुखिया की हत्या के बाद हत्यारे बोलेरो लेकर भाग निकलने की कोशिश करने लगे।
हालांकि लोगों ने दूसरे वाहन से उनका पीछा किया। खुद तो घिरता हुआ देख हत्यारे कुछ दूर आगे जाकर बोलेरो खड़ी कर बहियार की ओर भाग निकले। आक्रोशित ग्रामीणों ने बोलेरो को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है।
इधर घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जिला मुख्यालय से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
बांका जिले के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत भरको पंचायत के लोकप्रिय एवं बहुचर्चित मुखिया प्रवीण झा की सोमवार को अपराहन बोलेरो से कुचल कर हत्या कर दी गई।
यह घटना इंग्लिशमोड़-शंभूगंज मार्ग पर भरको स्थित पंचायत भवन के समीप मेन रोड पर हुई। उस वक्त मुखिया प्रवीण झा भरको बाजार स्थित यूको बैंक से निकलकर अपने गांव बाजा वापस लौट रहे थे। वह अपनी बाइक पर सवार थे।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक यह घटना सोमवार की अपराहन करीब 4:00 से 4:30 के बीच की है।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मुखिया प्रवीण झा अपने घर बाजा गांव से निकलकर रामपुर गांव में चल रही नल जल योजना का काम देखने गए थे। वहां से वापस लौट कर वह भरको बाजार स्थित यूको बैंक की शाखा में गए। वहां से निकलने के बाद अपनी बाइक पर सवार होकर वह वापस अपने गांव बाजा लौट रहे थे।
बताया गया कि प्रवीण झा बैंक से निकलकर अपने गांव की ओर बढ़कर भरको पंचायत भवन के समीप पहुंचे थे कि पीछे से तेज रफ्तार में आई बोलेरो में उन्हें धक्का मार दिया।
बोलेरो से इतनी स्पीड में प्रवीण झा की बाइक को टक्कर मारी गई कि बाइक बुरी तरह चकनाचूर हो गई। मुखिया प्रवीण झा भी बुरी तरह जख्मी होकर गिर पड़े। लेकिन शायद बोलेरो चला रहे शख्स को कुछ आशंका हुई, फलस्वरूप बोलेरो को बैक गियर में करते हुए पीछे लाकर दोबारा से प्रवीण झा को कुचल दिया गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
इस घटना को देख रहे लोग दौड़कर वहां पहुंचे। घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरो लेकर चालक तेजी से इंग्लिशमोड़ की ओर भाग निकला।
-
मिसालः यूं नाव पर शिक्षा की अलख जगा रहे हैं कटिहार के नाविक शिक्षक
-
निगरानी की टीम ने प्रभारी अंचल निरीक्षक को 4 हजार घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
-
डीएसपी द्वारा यौन शोषण का मामला पहुंचा सीएम जनता दरबार, पीड़िता ने डीजीपी पर लगाए गंभीर आरोप
-
मंडल कारा में कैदी की मौत, 40 लीटर शराब के साथ हुआ था अरेस्ट
-
यूरिया खाद की किल्लत से परेशान किसानों का विश्वशांति चौक पर सड़क जाम
Comments are closed.