एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क डेस्क। बिहार की भविष्यगत राजनीति में तारापुर और कुशेश्वरस्थान उप विधानसभा चुनाव कई मायनों में अहम माने जा रहे हैं। एक ओर जहाँ सत्तासीन भाजपा-जदयू गठबंधन के साख का सवाल है, वहीं राजद-कांग्रेस की नीजि संभावना भी तलाशती दिख रही है।
लेकिन इस चुनाव में सबसे अधिक देखने वाली बात होगी कि भाजपा विरोधी दो युवा तुर्क नेता आमने-सामने होंगे और अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में परस्पर कितने आक्रामक तेवर अपना पाएंगे।
इसी बीच आज दोनों विधानसभा के उप चुनाव में अकेले मैदान में उतरी कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने वाले कन्हैया कुमार का नाम भी शामिल है।
हालांकि, वामपंथी विचारधारा त्याग जब कन्हैया कुमार अचानक कांग्रेस में शामिल हुए, तबसे ही तेजस्वी यादव के साथ टक्कराव होने की खबरें सुर्खियाँ बनने लगी। वैसे ही अब वे उपचुनाव में दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।
कांग्रेस की अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवानी को भी शामिल किया है, जो बिहार की राजनीति में पहली बार सत्तारुढ़ दलों के साथ उनके प्रमुख विरोधी राजद पर भी निशाना साधेगें।
हालांकि कांग्रेस की स्टार लिस्ट में पूर्व स्पीकर मीरा कुमार, सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा, तारिक अनवर, भक्त चरण दास, मदन मोहन झा, अजीत शर्मा निखिल कुमार, सांसद अखिलेश सिंह, डॉ अनिल शर्मा जैसे बड़े-बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं।