“16 अप्रैल से सभी स्कूलों में सुबह 6 बजे से 12:00 बजे तक होंगे शिक्षण कार्य, शिक्षक 01:30 बजे बाद शिक्षक करेंगे प्रस्थान…
पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार सरकार शिक्षा विभाग (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) के आदेश के तहत वर्तमान में राज्य के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों (संस्कृत विद्यालय सहित) में दिनांक 15 अप्रैल 2024 से दिनांक 15 मई 2024 तक ग्रीष्मावकाश घोषित है।
इसी बीच माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने नया फरमान जारी करते हुए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लिखा है कि उक्त अवधि के पश्चात गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इस आलोक में 16 मई .2024 से सभी विद्यालयों (प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, संस्कृत विद्यालय सहित) को प्रातःकालीन पाली में संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है।
उक्त आदेश के आलोक में सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों (संस्कृत विद्यालय सहित) में शिक्षण कार्य 6.00 बजे पूर्वाह्न से 12.00 बजे मध्याह्न तक निर्धारित किया जाता है। इस दौरान 10.00 बजे पूर्वाहन से 10.30 बजे पूर्वाह्न तक बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जाएगा।
वहीं 12.00 बजे मध्याह्न तक शिक्षक शैक्षणिक कार्य समाप्त होने के बाद विद्यालय के कमजोर बच्चों को मिशन दक्ष के तर्ज पर विशेष कक्षाओं का संचालन करेंगे एवं उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य कार्य, यथा, गृह कार्य, कॉपियों की जाँच, साप्ताहिक मूल्यांकन की कॉपियों की जाँच, मासिक मूल्यांकन की कॉपियों की जाँच एवं पाठ टीका का निर्माण करेंगे।
सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक इस दौरान उपरोक्त कार्यों के अतिरिक्त छात्रों का नामांकन एवं अन्य प्रशासनिक कार्य भी करेंगे। विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी अपराह्न 01.30 बजे विद्यालय से प्रस्थान करेंगे । यह व्यवस्था 16 मई, 2024 से प्रारम्भ होकर 30 जून, 2024 तक प्रभावी रहेगी।
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि इस दौरान सभी विद्यालयों में बच्चों की 90 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएँगे। इस आशय का आदेश का सभी प्रधानाध्यापकों पालन करना सुनिश्चित करेंगे।
- सीबीएसई ने एक साथ जारी की दो बड़ा रिजल्ट, देखें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
- नालंदा में तीसरी बार अंबेडकर साहब की प्रतिमा का सर कलम किया
- गेहूं की खरीद को लेकर इन 8 जिला सहकारिता पदाधिकारी पर गिरी गाज
- चाईबासा चुनावी झड़पः ग्रामीणों ने गीता कोड़ा समेत 20 भाजपा नेताओं पर दर्ज कराई FIR
- आखिर इस दिव्यांग शिक्षक को प्रताड़ित करने का मतलब क्या है?