अन्य
    Tuesday, March 11, 2025
    22 C
    Patna
    अन्य

      Controversial statement: बोले केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह- बेगूसराय में लागू हो रहा है शरिया कानून

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। Controversial statement: भाजपा के बेगूसराय से सासंद एवं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को हमेशा बेबुनियाद और विवादित बयानों से मीडिया की सुर्खियों में छाए रहने की आदत हो गई है। इस बार फिर उन्होंने अनर्गल विवादित बयान दिया है और अपनी ही पार्टी भाजपा के सहयोग से चल रही नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

      केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया के सामने बयान दिया है कि बेगूसराय में धीरे-धीरे शरिया कानून लागू हो रहा है। यहां के कुछ स्कूलों में शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी दी जा रही है तो कुछ स्कूलों में रविवार को। ऐसे में हिन्दूओं को जात-पात से उपर उठकर जागना होगा। उसे खुलकर सामने आकर विरोध करना होगा।

      बेशक एक स्थानीय सांसद (जनप्रतिनिधि) एवं केन्द्रीय मंत्री का ऐसा बयान नीतीश सरकार को असहज कर देने वाली है और सामाजिक ढ़ांचे के तानाबाना को क्षतिग्रस्त करने की खुला आह्वान है। सार्वजनिक तौर पर ऐसे बयान को किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं ठहराया जा सकता। केन्द्र और राज्य की सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

      Related Articles

      error: Content is protected !!