पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके नामांकन में कई राज्यों के सीएम होने वाले हैं। उसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार का भी नाम शामिल था। लेकिन ताजा खबर आ रही है कि सीएम नीतीश कुमार अब पीएम मोदी के नामांकन में शरीक नहीं होंगे।
खबरों के अनुसार सीएम नीतीश कुमार की तबियत बिगड़ गई है। इसीलिए उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। वे किसी चुनाव प्रचार या जनसभा में नहीं जाएंगे। हालांकि सीएम नीतीश कुमार आज सुशील कुमार मोदी के आवास पर जाएंगे और उनके पार्थिव शरीर आने के बाद अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
बता दें कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बीते सोमवार को दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली। 72 साल की उम्र में उनका निधन हुआ है। वह कैंसर से पीड़ित थे। नीतीश कुमार के साथ उन्होंने लंबे समय तक काम भी किया है। ऐसे में वो शोक व्यक्त करने के लिए उनके घर जाएंगे।
उधर, पीएम मोदी के नामांकन में कई राज्यों के सीएम शामिल होने वाले हैं। भाजपा नेताओं के मुताबिक पीएम मोदी के नामांकन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, असम के सीएम हिमंत बिश्व शर्मा, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग और त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा शामिल होंगे। वहीं बिहार के सीएम वाराणसी नहीं जा सकेंगे।
- सीबीएसई ने एक साथ जारी की दो बड़ा रिजल्ट, देखें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
- नालंदा में तीसरी बार अंबेडकर साहब की प्रतिमा का सर कलम किया
- गेहूं की खरीद को लेकर इन 8 जिला सहकारिता पदाधिकारी पर गिरी गाज
- चाईबासा चुनावी झड़पः ग्रामीणों ने गीता कोड़ा समेत 20 भाजपा नेताओं पर दर्ज कराई FIR
- आखिर इस दिव्यांग शिक्षक को प्रताड़ित करने का मतलब क्या है?