अन्य
    Wednesday, March 12, 2025
    34 C
    Patna
    अन्य

      PM मोदी के नामांकन में नहीं जाएंगे CM नीतीश, तबियत बिगड़ी

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके नामांकन में कई राज्यों के सीएम होने वाले हैं। उसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार का भी नाम शामिल था। लेकिन ताजा खबर आ रही है कि सीएम नीतीश कुमार अब पीएम मोदी के नामांकन में शरीक नहीं होंगे।

      खबरों के अनुसार सीएम नीतीश कुमार की तबियत बिगड़ गई है। इसीलिए उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। वे किसी चुनाव प्रचार या जनसभा में नहीं जाएंगे। हालांकि सीएम नीतीश कुमार आज सुशील कुमार मोदी के आवास पर जाएंगे और उनके पार्थिव शरीर आने के बाद अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

      बता दें कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बीते सोमवार को दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली। 72 साल की उम्र में उनका निधन हुआ है। वह कैंसर से पीड़ित थे। नीतीश कुमार के साथ उन्होंने लंबे समय तक काम भी किया है। ऐसे में वो शोक व्यक्त करने के लिए उनके घर जाएंगे।

      उधर, पीएम मोदी के नामांकन में कई राज्यों के सीएम शामिल होने वाले हैं। भाजपा नेताओं के मुताबिक पीएम मोदी के नामांकन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, असम के सीएम हिमंत बिश्व शर्मा, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग और त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा शामिल होंगे। वहीं बिहार के सीएम वाराणसी नहीं जा सकेंगे।

      Related Articles

      error: Content is protected !!