बिहारशरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा दिए गए बयान कि टीका लगाने वालों के कारण देश गुलाम हुआ है। इस पर पूरे देश के सनातन धर्म मानने वाले कतिपय लोगों का टीका टिप्पणी और विरोध जारी है।
इसी बीच बिहारशरीफ के मथुरिया मोहल्ला निवासी वीरेश पांडे द्वारा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आज शुक्रवार को जगदानंद सिंह के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। जिसकी अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी।
दरअसल दर्ज किए गए परिवाद में कहा गया है कि एक राजनीतिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा दिए गए इस बयान से समाज के लोगों पर बड़ा असर पड़ेगा। उनके बयान से समाज में आपसी भाईचारा और सौहार्द बिगड़ सकता है। ऐसे परिवेश में सनातन धर्म मानने वाले लोगों के धर्म एवं संस्कृति के अनुसार पूजा पाठ को लेकर जानलेवा हमला भी किया जा सकता है।
- जमीन अधिग्रहण का पैसा नहीं मिलने से नाराज किसानों ने भारत माला प्रोजेक्ट का काम रोका
- नालंदा में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, दो धंधेबाज गिरफ्तार
- देश की संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है मौजूदा सरकार : राजू दानवीर
- संपूर्ण झारखंड: एक नजर में पुस्तक का हुआ विमोचन
- बिहारः नालंदा के पैक्स बैंक में 4 करोड़ का घोटाला, डीएम ने दिए जांच के आदेश