
भुवनेश्वर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। तेजी से बदलते कॉरपोरेट और डिजिटल युग में बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी (BJU) भुवनेश्वर ने प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में एक दूरदर्शी पहल करते हुए ‘एमबीए इन कम्युनिकेशन मैनेजमेंट’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के पहले बैच (2026-28) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसे कॉरपोरेट, मीडिया, कंसल्टिंग, पब्लिक पॉलिसी और डिजिटल इकोसिस्टम में कुशल कम्युनिकेशन लीडर्स की बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की भावना के अनुरूप यह कार्यक्रम बहुविषयक शिक्षा, अनुभवात्मक सीख और दक्षता-आधारित परिणामों पर केंद्रित है। बीजीयू का यह कदम न केवल उसके प्रबंधन शिक्षा पोर्टफोलियो को सशक्त बनाता है, बल्कि कम्युनिकेशन को नेतृत्व और रणनीति के केंद्र में स्थापित करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
बीजीयू में शुरू किया गया एमबीए इन कम्युनिकेशन मैनेजमेंट कार्यक्रम ऐसे भविष्य-तैयार पेशेवरों को गढ़ने के उद्देश्य से तैयार किया गया है, जो ब्रांड कम्युनिकेशन, कॉरपोरेट संचार प्रबंधन, मीडिया रिलेशंस, संकट प्रबंधन और डिजिटल कम्युनिकेशन जैसे क्षेत्रों में आत्मविश्वास के साथ नेतृत्व कर सकें। कार्यक्रम का फोकस केवल सिद्धांत तक सीमित न रहकर वास्तविक उद्योग जरूरतों के अनुरूप व्यावहारिक कौशल विकसित करने पर है।
यह पाठ्यक्रम एकीकृत कम्युनिकेशन मॉडल पर आधारित है, जिसमें प्रबंधन की मूल अवधारणाओं को ब्रांडिंग, विज्ञापन, जनसंपर्क, डिजिटल मीडिया रणनीति और कंटेंट मैनेजमेंट के साथ जोड़ा गया है। डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण के तहत छात्रों को डिजिटल स्टोरीटेलिंग, सोशल मीडिया रणनीति, डेटा-आधारित कम्युनिकेशन और उभरती तकनीकों का गहन ज्ञान दिया जाएगा।
इसके अलावा उद्योग-समन्वित शिक्षण व्यवस्था के अंतर्गत पाठ्यक्रम को अनुभवी मीडिया पेशेवरों, कम्युनिकेशन लीडर्स और उद्योग विशेषज्ञों के सुझावों के आधार पर विकसित किया गया है। लाइव प्रोजेक्ट्स, केस स्टडी, सिमुलेशन, इंटर्नशिप और उद्योग संवाद जैसी अनुभवात्मक शिक्षण पद्धतियां छात्रों को वास्तविक कार्यपरिस्थितियों से रूबरू कराएंगी।
कार्यक्रम का अंतिम उद्देश्य करियर-केंद्रित परिणाम सुनिश्चित करना है, ताकि स्नातक कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, ब्रांड मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, मीडिया रणनीति, पब्लिक अफेयर्स और कंसल्टेंसी जैसे क्षेत्रों में प्रभावी भूमिकाएं निभा सकें।
इस अवसर पर बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) कुलभूषण बलूनी ने कहा कि बिरला समूह की विरासत को आगे बढ़ाते हुए विश्वविद्यालय ऐसे नेताओं को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो डेटा-आधारित और डिजिटल रूप से जुड़े विश्व में प्रभावी ढंग से आगे बढ़ सकें।
उन्होंने कहा कि आज के समय में कम्युनिकेशन नेतृत्व, विश्वास और संगठनात्मक सफलता को परिभाषित करने में निर्णायक भूमिका निभा रहा है, और बीजीयू का यह कार्यक्रम छात्रों को सार्थक परिवर्तन लाने में सक्षम बनाएगा।
वहीं, बिरला स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन के डीन डॉ. शिव शंकर दास ने कहा कि यह कार्यक्रम संगठनों की बदलती जरूरतों को पूरा करने की दिशा में बीजीयू की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि एमबीए इन कम्युनिकेशन मैनेजमेंट ऐसे पेशेवर तैयार करेगा जो रणनीतिक सोच, नैतिक संवाद और जटिल व्यावसायिक वातावरण में सशक्त नेतृत्व कर सकें।
बीजीयू का लर्निंग इकोसिस्टम रचनात्मकता, नवाचार, आलोचनात्मक सोच और रणनीतिक निर्णय-निर्माण को बढ़ावा देता है। यही कारण है कि यहां से निकलने वाले स्नातक कम्युनिकेशन-आधारित उद्योगों में नेतृत्वकारी भूमिकाओं के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार पाते हैं।
बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर, बिरला समूह द्वारा प्रवर्तित एक प्रमुख बहुविषयक विश्वविद्यालय है, जो उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम, मजबूत अकादमिक आधार और समग्र शिक्षा के लिए जाना जाता है। अत्याधुनिक परिसर, उन्नत प्रयोगशालाएं और तकनीक-सक्षम कक्षाओं से सुसज्जित यह विश्वविद्यालय नवाचार, अनुसंधान, उद्यमिता और अनुभवात्मक शिक्षण पर विशेष जोर देता है।
प्रबंधन, इंजीनियरिंग, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, विधि, मीडिया अध्ययन और अनुप्रयुक्त विज्ञान सहित अनेक क्षेत्रों में शैक्षणिक कार्यक्रमों के माध्यम से बीजीयू राष्ट्र निर्माण और वैश्विक ज्ञान अर्थव्यवस्था में सार्थक योगदान देने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।










