अन्य
    Tuesday, November 26, 2024
    अन्य

      बिहारः नालंदा के बिहार शरीफ सदर अस्पताल में प्रसुता को चढ़ाया एचआईवी संक्रमित ब्लड

      इंडिया न्यूज रिपोर्टर डेस्क।  बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा मुख्यालय बिहारशरीफ अवस्थित सदर अस्पताल में एक प्रसूता को एचआईवी पॉजिटिव ब्लड चढ़ा दिया गया है। इसका खुलासा होते ही स्वास्थ्य महकमा में खलबली मची हुई है।

      हालांकि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुजीत कुमार अकेला ने ब्लड बैंक टेक्निशियन से शोकॉज पूछा है और मामले की उच्चस्तरीय जांच की भी अनुशंसा की है।

      दिलचस्प बात यह कि ब्लड बैंक में एचआईवी पॉजिटिव ब्लड कैसे स्टोर किया गया। जबकि, किसी से भी ब्लड लेकर स्टोर करने के पहले एचआईवी पॉजिटिव की जांच जरूरी है।

      आखिर, स्टोर करते वक्त जांच में एचआईवी निगेटिव कैसे आया। अब उस महिला का क्या होगा, जिसे एचआईवी पॉजिटिव ब्लड चढ़ाया गया। उस महिला के कारण उसके पति व अन्य को भी एचआईवी पॉजिटिव होने का खतरा बढ़ गया है।

      दरअसल, बीते 3 नवंबर को एचआईवी पॉजिटिव महिला प्रसव के लिए सदर अस्पताल आयी थी। प्रसव के दौरान उसे एक यूनिट ब्लड की जरूरत हुई।

      ऐसे में उस महिला के एचआईवी पॉजिटिव पति ने ब्लड दिया। उस ब्लड की जांच करके ब्लड बैंक में रख दिया गया।उसके बदले दूसरा ब्लड प्रसूता को चढ़ाया गया। उसके एक हफ्ते बाद दूसरी महिला को प्रसव के दौरान यह ब्लड उसे चढ़ा दिया गया।

      खबरों के मुताबिक दो दिन पहले एचआईवी संक्रमित महिला एड्स की दवा लेने सदर अस्पताल पहुंची। दवा देने के दौरान काउंसलर ने महिला के तमाम कागजात की छानबीन के दौरान पाया कि उसे तीन नवंबर को प्रसव हुआ था।

      उस वक्त उसके पति ने अपना ब्लड देकर दूसरा ब्लड अपनी पत्नी को चढ़वाया था। काउंसलर के माथा ठनकने पर उसके पति द्वारा दिया गया ब्लड की छानबीन की तो पता चला कि किसी अन्य प्रसूता को वह चढ़ाया जा चुका है।

      ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. रामकुमार ने बताया कि इस संबंध में लैब टेक्निशियन संतोष कुमार से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। प्रथमदृष्ट्या उनके द्वारा जांच में लापरवाही बरती गयी है। महिला के पति ने भी पॉजिटिव होने की बात जान-बुझकर छुपायी।

      डीएस डॉ. सुजीत कुमार अकेला ने बताया कि इस तरह से रोगियों की जान से खिलवाड़ करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर दोषियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

      इस तरह की लापरवाही को स्वास्थ्य महकमा हल्के में नहीं ले सकता है। हर माह इस ब्लड बैंक से ढाई से तीन सौ यूनिट ब्लड लोग ले जाते हैं।

      ऐसे में अन्य जांच पर भी शंका होना लाजिमी है। कर्मियों को हर स्तर पर सतर्क व सटीक जांच करनी होगी। एक गलत जांच से रोगी की जान भी जा सकती है।

      जानकरों का कहना है कि रक्तदान करने के बाद उसकी पूरी तरह से एचआईवी, हेपेटाइटिस बी समेत पांच तरह की जांच की जाती है। इसमें सभी मानक पर खरा उतरने के बाद ही ब्लड का स्टोर बैंक में किया जाता है।

      ब्लड चढ़ाने के समय भी रोगी के रक्त व स्टोर से मिले ब्लड के नमूनों की सभी तरह की जांच करनी चाहिए थी। मगर सिर्फ ग्रुप व रक्त की मैचिंग कर रक्त चढ़ा दिया जाता है। इसके कारण इस तरह की समस्या आती है।

      इसमें पहले स्तर पर स्टोर में रखते समय की गयी जांच में लापरवाही, एचआईवी पॉजिटिव होते हुए भी जान-बूझकर बिना बताए रक्त देने वाला, चढ़ाते समय उसकी जांच नहीं कराने वाला भी दोषी है। तीनों स्तर पर जांच होती तो महिला को यह रक्त नहीं चढ़ाया जाता।

      आज राँची में 11 रन बनाते ही गुप्टिल तोड़ देंगे विराट कोहली का यह विश्व रिकॉर्ड

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- तीनों कृषि कानून होंगे वापस, घर लौट जाएं प्रदर्शनकारी किसान

      एशिया का सबसे बड़ा सेक्स मंडी, यहाँ डेढ़ सौ रुपए में मिल जाती हैं लड़कियां !

      भीषण सड़क हादसा में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के 6 रिश्तेदार समेत 8 की मौत

      गुमनाम नायकों का जिक्र कर वोटों का गणित साध रही है भाजपा ?

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!