गया (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। अग्निपथ योजना को लेकर आज बुलाया गया बिहार बंद का असर बिहार में शनिवार सुबह से ही देखा जा रहा है।
इसके अलावा उपद्रवियों ने एक ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया। इसके बाद प्रदर्शकारी छात्रों ने ओपी से कुछ दूर स्थित एक पेट्रोल पंप को भी आग लगा दी।
घटना की सूचना मिलते ही जहानाबाद के डीएम और एसपी तुरंत मौके पर पहुंचे हैं किसी तरह हालात को काबू में लिया गया है। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया है।
इस पत्थरबाजी में आरोपी के प्रभारी धीरज कुमार घायल हो गए हैं। पुलिस स्थिति को नियंत्रण करने में जुटी है।
कैमूर और रोहतास जिले में भी प्रदर्शनकारी एनएच पर उतरे हैं, लेकिन अब तक यहां से कोई अप्रिय घटना की खबर सामने नहीं आई है। सभी जिलों के डीएम और एसपी छात्रों से शांति बरतने की अपील कर रहे हैं।
- बिहटा से देवघर कोर्ट में पेशी के दौरान कैदी की गोली मारकर हत्या
- नाबालिग भाई-बहन की चाकू गोदकर हत्या, मां गंभीर, प्रेमी ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, गिरफ्तार
- अग्निपथ को लेकर बिहार में जदयू और भाजपा के बीच जुबानी झड़प शुरु
- अग्निपथः बिहार की डिप्टी सीएम के घर पर हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़
- नवादाः उपद्रवियों ने विधायक पर हमला के बाद जिला भाजपा कार्यालय को फूंका