अन्य
    Friday, March 14, 2025
    31.1 C
    Patna
    अन्य

      केके पाठक राज का गजब कारनामा, ऐसे 38 शिक्षकों को कर दिया गैरहाजिर

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। इन दिनों समूचे बिहार शिक्षा विभाग में अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं। मुजफ्फरपुर जिले गायघाट प्रखंड क्षेत्र पदाधिकारियों ने चुनाव कार्य एवं स्वीकृत अवकाश में रहने वाले शिक्षकों को भी स्कूल से अनुपस्थित रहने की रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई की अनुशंसा की है। इससे कदम से शिक्षकों में आक्रोश देखा जा रहा है।

      बता दें कि बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देशानुसार अनुपस्थिति की रिपोर्ट जाने के साथ ही शिक्षकों का वेतन कट जाता है। दूसरी ओर ई शिक्षा कोष व जिले की रिपोर्ट में अंतर पाया गया है। इस पर गायघाट बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

      खबर है कि 24 मई और 25 मई को गायघाट प्रखंड के 38 वैसे शिक्षक, जो चुनाव कार्य में थे या अनुमति प्राप्त अवकाश में थे, उनके नाम की प्रविष्टि बिना सूचना अनुपस्थित शिक्षकों की सूची में दर्ज कर दी गई है। इससे जिले में अनुपस्थित शिक्षकों की संख्या ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अधिक है, जबकि वास्तविकता कुछ और है।

      इससे पहले बोचहां में भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है। चुनाव मे गए शिक्षक को अनुपस्थित बता पोर्टल पर अपलोड किया गया है। उसी स्कूल के एक शिक्षिका बिना किसी सूचना के दो दिनों से अनुपस्थित थी। इसकी रिपोर्ट नहीं दी गई। इस मामले में स्पष्टीकरण पूछा जा चुका है।

      शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल

      विम्स पावापुरी में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का टोटा, मरीजों की फजीहत

      जानें Google क्या है और इसका सही इस्तेमाल कैसे करें

      शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 1.0 का एक अजीबोगरीब फर्जीबाड़ा आया सामने

      सीबीएसई ने एक साथ जारी की दो बड़ा रिजल्ट, देखें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

      Related Articles

      error: Content is protected !!