आधी आबादी

गृहस्थी संभालने के बावजूद महिलाओं ने कई क्षेत्रों में खुद को स्थापित किया है : नमन प्रियेश

गिरिडीह (कमलनयन)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला  समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

Along with taking care of the household women have been established in every field Naman Priyes 1उक्त समारोह में मुख्य अतिथि उपायुक्त, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य वरीय अधिकारी व मौजूद थे।

समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त,  नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम महिलाओं के सम्मान में आयोजित किया गया है। जहां महिलाओं के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु उन्हें सम्मानित किया गया।

डीसी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत वर्ष 1908 को संयुक्त राज्य अमेरिका में एक आंदोलन से हुई थी। यह वक्त था जब महिलाओं ने अपने अधिकार के लिए एक महत्वपूर्ण आंदोलन को अंजाम दिया था। परंतु समय के साथ धीरे-धीरे सब कुछ बदला और आज की महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है।

उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। तथा खुद को स्थापित कर रही हैं। बड़े हर्ष की बात है कि हमारे देश की महिलाएं देश की उन्नति ,और प्रगति में अपना योगदान दे रही हैं।

साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, निर्वाचन एवं स्वच्छ समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर उपायुक्त ने सभी से अनुशासन को अपने जीवन में अपनाने हेतु अपील की।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा महिलाओं को हर सुविधा मुहैया कराया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण को लेकर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। ताकि महिलाओं के आय में वृद्धि कर उन्हें आर्थिक रूप से एवं मानसिक रूप से सशक्त एवं मजबूत बनाया जा सके।

कार्यक्रम की उपविकास आयुक्त शशिभूषण मेहरा ने कहा कि समाज में महिलाओं का योगदान उतना ही है, जितना पुरुषों का है।

उक्त कार्यक्रम का विषय प्रवेश जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी तथा संचालन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला भू अर्जन पदाधिकारी के द्वारा किया गया।

कार्यशाला-सह-सम्मान समारोह में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी/कर्मी, सहिया, सेविका, सहायिका, पोषण सखी, सम्बंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी, पुलिस कर्मी व अन्य नारी शक्ति उपस्थित थे।

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button