अन्य
    Thursday, November 21, 2024
    अन्य

      Employment opportunities: बिहार में रोजगार योजना के तहत खोले जाएंगे 3583 लघु डेयरी फार्म

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार राज्य सरकार की ओर से डेयरी फार्म से रोजगार देने की कवायद (Employment opportunities) शुरू की गयी है। इस कड़ी में राज्य भर में 3583 डेयरी फार्म खोले जायेंगे। इससे राज्य भर के 12 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।

      खबर है कि 2, 4, 15 और 20 की संख्या में गाय डेयरी फार्म खोलने के लिए सहायता दी जायेंगी। इसके लिए राज्य सरकार ने 48 करोड़ 48 लाख 24 हजार रुपये की स्वीकृति दी है। दो गायों के 3050 डेयरी फार्म खुलेंगे। इसमें 1798 सभी वर्ग, 295 अत्यंत पिछड़े वर्ग, 683 एससी व 344 एसटी वर्ग के लाभुकों के बीच वितरित किये जायेंगे।

      चार गायों के 419 डेयरी फार्म खुलेंगे। इसमें 359 सभी वर्ग व 60 अत्यंत पिछड़े वर्ग के लाभुकों के लिए डेयरी फार्म खोले जायेंगे। 15 गायों के 76 और 20 गायों के 38 डेयरी फार्म सभी वर्ग के लाभुकों के लिए होंगे। पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर लाभुकों को योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए 15 अगस्त से लाभुक विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

      सालाना बढ़ेगा 2.61 करोड़ लीटर दूध उत्पादनः 3583 डेयरी फार्म खुलने से राज्य में प्रतिदिन 71 हजार 660 लीटर प्रतिदिन दूध का उत्पादन बढ़ जायेगा। वहीं, सालभर में 2 करोड़ 61 लाख 55 हजार 900 लीटर दूध में इजाफा होगा। वर्तमान में बिहार में प्रतिदिन 22 से 23 लाख लीटर दूध का उत्पादन हो रहा है। नये डेयरी फार्म खुलने से बिहार दूध उत्पादन में आत्मनिर्भर होने की ओर अग्रसर हो जायेगा।

      428 डेयरी फार्म खोलने की मिल चुकी है स्वीकृति: 3583 डेयरी फार्म के अलावा 1428 डेयरी फार्म खुलने की भी स्वीकृति मिल चुकी है। इससे भी प्रत्यक्ष रूप से पांच हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इससे सालाना एक करोड़ 25 लाख 77 हजार 900 लीटर दूध की बढोत्तरी हो जायेगी। इसके लिए भी विभाग के पोर्टल पर 15 अगस्त से ही ऑनलाइन आवेदन होगा।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      भयानक हादसा का शिकार हुआ तेजस्वी यादव का जन विश्वास यात्रा काफिला बिहार की गौरव गाथा का प्रतीक वैशाली का अशोक स्तंभ जमशेदपुर जुबली पार्क में लाइटिंग देखने उमड़ा सैलाब इस ऐतिहासिक गोलघर से पूरे पटना की खूबसूरती निहारिए Naxalite bunker and camp demolished in forested hilly area of Jharkhand