अन्य
    Thursday, November 21, 2024
    अन्य

      जानें बिहार में साइबर अपराध के खिलाफ EOU की नजर में टॉप 5 जिला

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार प्रदेश के हर जिले में गठित साइबर थानों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में साइबर अपराध के खिलाफ की गयी कार्रवाई के आधार पर मासिक रैंकिंग तैयार की जा रही है।

      बिहार पुलिस की आर्थिक व साइबर अपराध इकाई (इओयू) द्वारा अप्रैल 2024 माह की जारी रैंकिंग के मुताबिक इस महीने साइबर संबंधित अपराधों को दर्ज किये जाने से लेकर गिरफ्तारी और रिफंड मामले में सारण जिला सबसे अव्वल रहा है। टॉप पांच जिलों में औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और सहरसा शामिल रहे हैं।

      वहीं, अप्रैल माह में कई जिले साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई के विभिन्न मानकों पर काफी पिछड़े रहे हैं। ऐसे निम्न स्तर का प्रदर्शन करने वाले जिलों में सुपौल, शिवहर, नवगछिया, किशनगंज एवं खगड़िया का स्थान रहा है।

      आर्थिक व साइबर अपराध इकाई ने निम्न प्रदर्शन करने वाले इन सभी जिलों को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन को लेकर दिशा-निर्देश दिया है। सारण साइबर थाना 10 लाख की राशि पीड़ितों को लौटाया है।

      इओयू से मिली जानकारी के मुताबिक सारण साइबर थाना ने पीड़ितों को करीब दस लाख रुपये की राशि रिफंड करायी, जो सभी जिलों में सर्वाधिक रहा। इसी तरह, साइबर थाना औरंगाबाद ने कुल 4.03 लाख रुपये पीड़ित को रिफंड कराया।

      तृतीय स्थान पर रहे मुजफ्फरपुर साइबर थाना ने 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया, जो कि सभी जिलों में सर्वाधिक है।

      चौथे स्थान पर रहे सीतामढ़ी साइबर थाना ने कुल 39,830 रुपये तथा सहरसा साइबर थाना ने कुल 50,736 रुपये की राशि रिफंड कराया।

      इओयू अधिकारियों के अनुसार सभी जिलों द्वारा विभिन्न मानकों जैसे प्रतिवेदित शिकायतों के मुकाबले प्राथमिकी का प्रतिशत, कुल गिरफ्तारी, रिफंड का प्रतिशत और रिफंड की कार्रवाई से संबंधित कांडों पर की जा रही कार्रवाई के आधार पर रैंकिंग का निर्धारण किया गया है।

      शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल

      गजब! मगही भाषा में वोट गीत गाकर टॉप ट्रेंड हुईं अरवल की डीएम

      विम्स पावापुरी में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का टोटा, मरीजों की फजीहत

      शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 1.0 का एक अजीबोगरीब फर्जीबाड़ा आया सामने

      नालंदा में तीसरी बार अंबेडकर साहब की प्रतिमा का सर कलम किया

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!