रांची। हजारीबाग में झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा पत्रकार प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है, जहां हर रविवार को झारखण्ड के जाने माने पत्रकार ज़िले के पत्रकारों को पत्रकारिता की बारीकियों से अवगत कराते हैं।
यह अभियान झारखण्ड के संपूर्ण ज़िले में चलाये जाने की योजना है, जहां के आंचलिक और शहरी पत्रकारों को प्रशिक्षित किया जाएगा तथा उन्हें मीडिया के कोड ऑफ़ कंडक्ट, एथिक्स, लॉ, डिफार्मेशन, कंटेम्प्ट ऑफ़ कोर्ट सो अवगत कराया जायेगा। ताकि वे किसी भी तरह की समस्याओं में न पड़ें।
JJA द्वारा कोर्स में शामिल पत्रकारों को मान्यता प्राप्त संस्थान का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा।
बताते चलें कि हजारीबाग में पत्रकारिता प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ डीसी हजारीबाग की गरिमामयी उपस्थिति में फीता काट कर किया गया था। हजारीबाग में प्रारम्भ हुआ शिविर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज़ हसन की दूरदर्शिता का प्रतीक है।
इस प्रशिक्षण शिविर में पायोनियर समाचार पत्र के सम्पादक अनुपम शेषांक ने पत्रकारों को कई जानकारियां उपलब्ध कराई।
इस मौके पर दीपक कुमार, सचिन खंडेलवाल ने मुख्य रूप से अपना सहयोग दिया। इस मौके पर लगभग 2 दर्ज़न पत्रकार प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।