अन्य
    Friday, November 22, 2024
    अन्य

      चुनाव आयोग ने लोजपा को फाड़ा,अब चाचा चलाएगें सिलाई मशीन, भतीजा उड़ाएगें हेलीकॉप्टर

      'तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर चिराग पासवान ने चुनाव आयोग से नए चुनाव चिन्ह की मांग की थी। उन्होंने गैस सिलेंडर, हेलिकॉप्टर और एक साथ खड़े तीन आदमी के प्रतीक चिह्न को सिंबल के रूप में देने की मांग रखी थी...

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क डेस्क। लोक जनशक्ति पार्टी के दो धड़ों, पशुपति पारस और चिराग पासवान को चुनाव आयोग ने अलग-अलग पार्टी के तौर पर मान्यता दे दी है।

      इसके लिए चुनाव आयोग ने दोनों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया है। वहीं पार्टी का पुराना नाम लोक जनशक्ति पार्टी और उसका चुनाव चिह्न भी चुनाव आयोग ने खत्म कर दिया है।

      बता दें कि बिहार के तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले चुनाव आयोग ने यह फैसला किया है।

      अब पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान का चुनाव निशान हेलीकॉप्टर होगा तो वहीं उनकी पार्टी का नाम लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) होगा।

      इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और चुनाव निशान सिलाई मशीन होगा।

      फिलहाल दोनों धड़ों की तरफ से पार्टी के चिह्न को लेकर अपना दावा किया जा रहा था, जिसे चुनाव आयोग ने खत्म कर दिया है।

      गौरतलब है कि लोजपा के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की मौत के बाद पार्टी पर अधिकार जमाने को लेकर चाचा पशुपति पारस ने अपना दावा किया था। पशुपति पारस को पार्टी के सांसदों का साथ मिलने से इस ल़ड़ाई में चिराग पासवान अकेले पड़ते जा रहे थे।

      चिराग को चुनाव आयोग से जो पार्टी का नाम (लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)) मिला है, उसमें उनके पिता का नाम जुड़ा हुआ है।

      ऐसे में माना जा रहा है कि, चुनावी समर में पिता की विरासत के आधार पर उन्हें वोट मांगने में मदद मिलेगी।

      बता दें कि जहां पशुपति पारस ने उपचुनाव में एनडीए को समर्थन दिया है तो वहीं चिराग पासवान के उम्मीदवार पूरी तरह से अकेले लड़ेंगे।

       

      NCB रिमांड पर शाहरुख खान का बेटा के ड्रग केस की ये करेंगे पैरवी, 10 लाख रुपए रोजाना है इनकी फीस

      बीच समुद्र एनसीबी की रेड, भारी मात्रा में ड्रग बरामद, शाहरुख खान का बेटा भी धराया !

      कांग्रेस में शामिल होंगे युवा तुर्क कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी, क्योंकि…

      भाजपा सांसद को यूं बीच सड़क दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें  पूर्व सीएम की ट्वीट वीडियो

      दिल्ली रोहिणी कोर्ट में जज के सामने गैंगवार, कुख्यात जितेंद्र गोगी समेत 3 बदमाश ढेर

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!