पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क)। राजधानी पटना के महत्वपूर्ण विभागों की भवन विश्वेश्वरैया भवन में बुधवार सुबह लगी आग मामले मे पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास ने दावा किया है कि आग लगी नहीं, लगाई गई है। जिस तल पर आग लगी है, वह तल ग्रामीण कार्य विभाग का है। जहां करोड़ों के गबन की सबूत को आग के हवाले कर दिया गया है।
पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास ने पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग की घटना के संबंध में राज्यपाल से पत्र लिखकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए उन्हें सूचित किया है कि आग टेंडर माफियाओं ने लगाई है। टेंडर माफिया नहीं चाहते हैं कि उनके करोड़ों की गबन की पोल खुले।
उन्होंने राज्यपाल को सूचना दी है कि एक सुनियोजित साज़िश के तहत भवन में आग लगाई गई है।इन टेंडर माफियाओं को सता का भी संरक्षण प्राप्त है।
बताते चलें कि बुधवार सुबह राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन में अचानक से भीषण आग लग गई। जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। आनन-फानन में बिल्डिंग में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया गया।
विश्वेश्वरैया भवन में आग की सूचना के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। बताया जा रहा है कि विश्वेश्वरैया भवन में आग से बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है। वही आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।