पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार की सुशासनी सरकार में नौकरशाही बिल्कुल बेलगाम है। एक ऐसा ही मामला हाजीपुर अवस्थित बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान से सामने आया है।
वहां आईटी मैनेजर के पद पर कार्यरत आशीष कुमार को विभागीय पदाधिकारी ने सिर्फ इसलिए हाजीपुर से सुदूर मधुबनी जिला स्थानान्तरित कर दिया कि वेतन कटौती के कारण पूछने पर उनका पर्सनल ईगो हर्ट कर गया।
खबर है कि पहले विशेष कार्य पदाधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग (बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान) द्वारा श्री कुमार के माह मार्च,2021 के दो दिनों का वेतन बिना सूचना के अवरुद्ध कर दिया गया।
श्री कुमार द्वारा इसका कारण जानने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने वरीय पदाधिकारी को शिकायत की। फिर क्या था !
शिकायत करते ही विशेष कार्य पदाधिकारी सतीश रंजन सिन्हा का ईगो हर्ट कर गया तथा उन्होंने दुर्भावनाग्रस्त होकर श्री कुमार का ट्रान्सफर मधुबनी जिला कर दिया।
जबकि आईटी मैनेजर के लिए कोई ट्रांसफर पालिसी नहीं है तथा कई आईटी मैनेजर एक हीं विभाग/जिला में 10 साल से पोस्टेड है।
वहीं आईटी मैनेजर आशीष कुमार का हाजीपुर बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान में पदास्थापन का अभी 2 वर्ष भी नहीं हुआ है। श्री कुमार इसके पहले नालंदा जिला आईटी मैनेजर पद पर कार्यरत थे।
-
मोस्ट वांटेड नक्सली सरोज गुड़िया उर्फ बड्डा की पीट-पीटकर हत्या
-
भाकपा (माले) की टीम ने लोदीपुर गाँव का लिया जायजा, कहा- पुलिस की मिलीभगत से हुआ नरसंहार
-
50 बिघा जमीन पर कब्जा को लेकर 2 पक्षों के बीच हुई भीषण गोलीबारी में 5 की मौत, 3 गंभीर
-
अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में अरबों-खरबों के 17.10 एकड़ सरकारी भूमि की लूट मामले में यह सब छुपाने का क्या है राज?
-
सीएम के आँगन में लॉकडाउन की यूँ धज्जियाँ उड़ा गए चिराग और पुलिस-प्रशासन गायब !