रांची (मुकेश भारतीय)। सांडी गांव में एक 50 वर्षीय किसान को रौंद कर मुआ देने वाले उत्पाती हाथियों का दल घटनास्थल से करीव 2 किमीमीटर दूर मुट्टा पहाड़ पर दिखा। इस पहाड़ से वह उत्पाती झूंड का अगला तांडव किस दिशा में होगा, यह कहना बड़ा मुश्किल है।
फिलहाल हाथियों के झुंड में कुल 17 हाथी देखने को मिले। उनमें उनके दो बच्चे भी शामिल हैं। मुट्टा पहाड़ के आसपास कुरुम, बरतुआ, भेलवा टोली, कुट्टे, भागलपुर, चुट्टूपालू आदि गांव हैं। इस क्षेत्र में पहली बार हाथियों का ऐसा तांडव देखने को मिल रहा है। इससे ग्रामीण काफी सहमे हुये हैं।
समाचार लिखे जाने तक मुट्टा पहाड़ से हाथियों के झूंड को सुरक्षित दिशा में ले जाने की दिशा में कोई सरकारी प्रयास नहीं किया सका है। गांव वाले उस पहाड़ को चारो ओर से घेर कर अपनी ओर आने से रोकने प्रयास में हो-हल्ला कर रहे हैं।
अब देखना है कि वह झूंड किस दिशा में कैसी तबाही मचाती है या फिर खुद शांत होकर सुरिक्षित जंगल में वापस लौट जाते हैं।