अन्य
    Saturday, November 23, 2024
    अन्य

      महज चार माह पूर्व बनी सड़क का हालः  मिट्टी के लोदें के साथ हाथ में आ जाती है पीचिंग

      मुकेश भारतीय

      ओरमांझी। नवार्ड द्वारा वित प्रदत एवं राज्य सम्पोषित योजना के अंतर्गत ओरमांझी बाजार से उलातु भाया सियारी टोली सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगी है। करीव 4 किलोमीटर लंबी इस सड़क का आलम यह है कि गिली मिट्टी के लोंदे के साथ पीचिंग हाथ में आ जाता है।

      ormanjhi village roadइस सड़क को रांची प्रमंडल ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से संदेदक श्री संजय प्रसाद ने कराया है। इस कार्य की प्रारंभ तिथि 24 अप्रैल,2015 और कार्य समाप्ति तिथि 27 फरवरी, 2016 बताई जाती है।

      हालांकि प्रमंडल रांची द्वारा कार्य विशिष्टियां में उक्त सड़क की मूरम सब की मुटाई 125 एमएम, मेटल ग्रेड 2 की मुटाई 75 एमएम, मेटल ग्रेड 3 की मुटाई 75 एमएम, कालीकृत की मुटाई 20 एमएम, सील कोट 5 एमएम, पीसीसी की मुटाई 200 एमएम उल्लेखित है लेकिन, सड़क का अवलोकन करने पर कहीं भी उपरोक्त मापदंड खरे नहीं उतरते।

      ग्रामीणों के अनुसार इस सड़क निर्माण में काफी घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है। विभाग और संवेदक की सांठगांठ से सड़क निर्माण के नाम पर सरकारी राशि का बड़े पैमाने पर बंदरबांट किया गया है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!