अन्य
    Saturday, November 23, 2024
    अन्य

      श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की भव्य बेदी बनकर तैयार

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। नालंदा जिले के करायपरसुराय  प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव स्थान मुहल्ला में 21 जून से शुरू हो रहे श्री लक्ष्मी महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गई है।

      श्री लक्ष्मी प्रपन्नचार्य शशिकांत तिवारी के निर्देशन में होने वाले इस माहयज्ञ में देश के विभिन्न धर्म स्थलों से साधु संत व प्रवचन कर्ता विद्वान शामिल होंगे।

      karai news1यह नौ दिवसीय अनुष्ठान को लेकर विधिवत जलभरी शोभायात्रा के साथ शुरू होगा जबकि अनुष्ठान की पूर्णाहुति 29 जून को होगी।

      यज्ञ आयोजन समिति के प्रमुख दिनेशनन्द बाबा(वृन्दावन) के अनुसार यहां जीयर श्री लक्ष्मी नरायण महायज्ञ सह मिलन का आयोजन किया गया है। स्वामी जी बाबा का आगमन हो गया।

      इस दौरान स्वामी जी बाबा अन्य साधु संतों के प्रवचन सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

      इस अनुष्ठान के लिए करायपरसुराय गांव स्थित महादेवस्थान के पास भव्य यज्ञ मंडप का निर्माण पूरा कर लिया गया है, वहीं साधु संतों व श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जगह-जगह आकर्षक तोरण द्वार बनाया गया है।

      यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम आयोजन समिति द्वारा किया गया है।

      इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सेवक भोला भंडारी, मुन्ना भण्डारी सहित गांव के अन्य लोग पूरे उत्साह के साथ जुटे हैं।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!