अन्य
    Wednesday, May 8, 2024
    अन्य

      हरियाणा का भैंसा और बिहार का साढ़, बना सोनपुर मेला की शान

      hot wing news1एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। हरियाणा के निवासी कर्मवीर सिंह नामक एक संपन्न किसान का भैंसा इन दिनों चर्चा में है। अपने सिमन के बदौलत प्रतिवर्ष लगभग पचास लाख रुपये की कमाई देने वाले इस भैंसे की कीमत 5 करोड आंकी गई है।

      यही कारण है कि यह यह भैंसा ‘वल्र्ड फेमस’ की उपाधि पा चुका है, जिस पर पूरे हरियाण राज्य को गर्व है।

      लेकिन इधर बिहार भी उससे कुछ कम नहीं। विश्व प्रसिद्ध हरिहर नाथ मेला (सोनपुर मेला) में लाया गया एक साढ़ भी इन दिनों चर्चा में है।

      यह साढ़ है मोकामा के चर्चित विधायक और पशुओं के शौकीन विधायक अनंत सिंह का।

      hot wing news2साधू नामक इस साढ़ की कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है। इस तरह का पालतू साढ़ पूरे बिहार में कहीं नहीं है।

      एयरकंडीशन में रहने वाले इस साढ़ की सेवा में पांच व्यक्ति प्रतिदिन लगे रहते है और प्रतिदिन दो बार जैतून के तेल से इसकी मालिश की जाती है।

      यह प्रतिदिन 22 लीटर दूध पीता है। अनंत सिंह जब भी इसका नाम लेकर पुकारते हैं वह उनके पास चला आता है।

      ऐसा नहीं कि अनंत सिंह के पास सिर्फ एक साढ़ ही है। उनके पटना स्थित आवास पर दर्जनों की संख्या में जहां गाय और भैंस हैं, वहीं हाथी-घोडे भी है।

      अनंत सिंह पिछले कई दिनों से 1 हाथी, 5 घोडे, एक साढ़ और चार गायों सहित अपने कुनबे के साथ सोनपुर मेला में ही अपना आशियाना बनाए हुए हैं।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!