बिल में ग्यारह हजार नौ सौ तीस रुपये का डिमांड दिखाया गया था। बिल सुधार के लिए भाग-दौड़ लगा रहे उपभोक्ता ने उक्त अवधि का नेट बिलिंग निकाला तो मात्र छह सौ अठहत्तर रुपये का ही डिमांड दिखाया गया।
हिलसा (संवाददाता)। अगर आप बिजली विभाग के ऑन द स्पॉट बिलिंग पर भरोसा कर बिल का भुगतान कर रहे हैं तो थोड़ा सतर्क हो जाएं। हो सकता है ऑन द स्पॉट बिलिंग और नेट पर उपलब्ध बिलिंग में भिन्नता हो।
ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसी स्थिति झेल रहे उपभोक्ता सुधीर कुमार पांडेय द्वारा डीएम के पास दर्ज कराई गई शिकायत पत्र बता रहा है। शहर के राममूर्तिनगर मोहल्ला निवासी सुधीर कुमार पांडेय के घर 11 सितम्बर को बिजली विभाग का कर्मी और ऑन द स्पॉट बिलिंग कर पुर्जा थमा दिया। हर माह बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ता बिजली बिल देख भड़क उठे।
बिल में ग्यारह हजार नौ सौ तीस रुपये का डिमांड दिखाया गया था। बिल सुधार के लिए भाग-दौड़ लगा रहे उपभोक्ता श्री पांडेय ने उक्त अवधि का नेट बिलिंग निकाला तो थोड़ा सुकून मिला।
नेट बिलिंग में मात्र छह सौ अठहत्तर रुपये का ही डिमांड दिखाया गया। बिलिंग में इस फर्जीवाड़े को लेकर उपभोक्ता श्री पांडेय द्वारा डीएम को आवेदन भेजकर बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को दंडित करने का अनुरोध किया गया। ताकि भविष्य में कोई अन्य उपभोक्ता बेवजह परेशानी में नहीं पड़ सके।