रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी किये गये ऑल इंडिया पुलिस स्टेशन रैंकिंग 2025 में सरायकेला-खरसावां जिला के चौका थाना को देशभर में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं चौका थाना को झारखंड के सर्वश्रेष्ठ थाना के खिताब से नवाजा गया है।
उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय के द्वारा प्रत्येक वर्ष पूरे भारतवर्ष में सभी राज्यों के पुलिस थानों का सर्वे कर रैंकिंग ऑफ पुलिस स्टेशन्स रिपोर्ट जारी की जाती है।
इस रिपोर्ट में विभिन्न बिंदुओं पर थानों का मूल्यांकन कर रैंकिंग निर्धारित की जाती है, जिसमें देश के शीर्ष 10 थानों का चयन कर रैंकिंग दी जाती है।
इस प्रक्रिया के तहत पुलिस स्टेशनों सीसीटीएनएस डेटाबेस की समीक्षा, अपराध के आंकड़े, महिलाओं के विरुद्ध अपराध, कमजोर वर्ग के विरुद्ध अपराध, थाना का बुनियादी ढांचा, नागरिकों का फीडबैक, स्वच्छता, आईटी संसाधन, फोरेंसिक्स, पुलिस संचार और डिजिटल रिकॉर्ड, प्रोएक्टिव इनिसिएटिव, आमजन से व्यवहार आदि पहलुओं पर स्वतंत्र एजेंसी द्वारा ग्राउंड सर्वेक्षण किया गया।
सर्वे के बाद गृह मंत्रालय ने रायपुर में हाल ही में संपन्न डीजीएसपी- आईजीएसपी कांफ्रेंस में पुलिस स्टेशनों की राष्ट्रीय रैंकिंग की घोषणा की।
सरायकेला खरसावां के एसपी मुकेश लुणायत ने जिला के चौका थाना द्वारा देश भर के 18 हजार से भी अधिक थानों में से चौथा स्थान हासिल करने पर इस कामयाबी के लिए अपनी टीम को बधाई दी और बताया कि यह रैंकिंग केवल हमारे थाने की सफलता नहीं, बल्कि झारखंड पुलिस की प्रतिबद्धता और कार्यक्षमता का प्रतीक है।



