
पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। राजधानी पटना की सड़कों पर हमेशा जाम की मार झेलने वाले लाखों यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! बिहार की राजधानी पटना को जल्द ही मॉडर्न मेट्रो रेल की सवारी मिलने वाली है। आगामी 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर का उद्घाटन करने वाले हैं। यह तारीख खास इसलिए भी है, क्योंकि यह दुर्गा पूजा की महाअष्टमी तिथि है। इसे बंगाली समुदाय में ‘अष्टमी पूजा’ के रूप में मनाया जाता है। मां दुर्गा के आगमन के साथ ही पटना को एक नया उपहार मिलेगा, जो शहर की यातायात व्यवस्था को हमेशा के लिए बदल देगा।
पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) के अधिकारियों के मुताबिक उद्घाटन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। दिन-रात काम करने वाली टीमों ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को तय समयसीमा से पहले ही सभी जरूरी कार्य पूरे करने का निर्देश दिया है। ट्रायल रन अगस्त के अंत से ही शुरू हो चुके हैं और सितंबर के पहले सप्ताह में सफल परीक्षण के बाद अब अंतिम चरण में पहुंच गया है।
बता दें कि पटना मेट्रो की कहानी 2014 से शुरू होती है, जब प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इसका शिलान्यास किया था। लगभग 11 साल की मेहनत के बाद आज यह प्रोजेक्ट फेज वन में 17.5 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर के साथ तैयार है। यह कॉरिडोर पटना साहिब से न्यू पटलिपुत्र तक फैला है, जिसमें 13 स्टेशन हैं। जैसे- जीरो माइल, बख्तियारपुर, भूतनाथ और मेट्रो डिपो। करीब 13,365 करोड़ रुपये लागत वाली इस परियोजना में एलिवेटेड और अंडरग्राउंड दोनों तरह के सेक्शन हैं, जो पटना की घनी आबादी को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं।
एक अनुमान के मुताबिक मेट्रो शुरू होने के बाद रोजाना 50 हजार से ज्यादा यात्री इसका उपयोग करेंगे। यह न केवल ट्रैफिक जाम कम करेगा, बल्कि पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होगा। क्योंकि इलेक्ट्रिक ट्रेनें डीजल वाहनों की तुलना में 70 फीसदी कम प्रदूषण फैलाएंगी। स्टूडेंट्स, ऑफिस गोअर्स और त्योहारों के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह वरदान साबित होगा।
अब उद्घाटन से पहले बचे हुए कार्यों पर फोकस है। बाइपास रोड से भूतनाथ स्टेशन तक सर्विस लेन का निर्माण तेजी से चल रहा है, ताकि यात्री आसानी से मेट्रो तक पहुंच सकें। इसी तरह पार्किंग की व्यवस्था पर जोर दिया जा रहा है। जीरो माइल स्टेशन पर 500 से ज्यादा वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग और भूतनाथ पर भी समान सुविधा सुनिश्चित की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार दोनों स्टेशनों पर फ्लोरिंग, साइनेज और अन्य सिविल वर्क लगभग 95% पूरे हो चुके हैं।
सुरक्षा के मामले में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। बिहार सशस्त्र पुलिस बल (बीएसएएफ) के जवान मेट्रो स्टेशनों और ट्रैक पर तैनात होंगे। पीएमआरसीएल की एमडी अभिलाषा शर्मा ने बीएसएएफ के महानिदेशक जितेंद्र कुमार और डीआईजी मीनू कुमारी के साथ मेट्रो डिपो, न्यू पटलिपुत्र बस टर्मिनल स्टेशन और भूतनाथ स्टेशन का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शर्मा ने बताया कि सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हमने सीसीटीवी, फायर सेफ्टी और इमरजेंसी एग्जिट जैसी सभी सुविधाओं को चेक किया है।
30 सितंबर को महाअष्टमी का दिन होने से यह उद्घाटन और भी खास हो जाएगा। पटना में दुर्गा पूजा की धूम पहले से ही शुरू हो चुकी है और मेट्रो के उद्घाटन से पंडालों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। स्थानीय व्यापारियों का मानना है कि इससे पूजा के दौरान पर्यटन बढ़ेगा। एक ट्रैवल एक्सपर्ट ने कहा कि मेट्रो पटना को कोलकाता की तरह मॉडर्न शहर बना देगी। यह बिहार की प्रगति का प्रतीक है।
पीएम मोदी का पटना दौरा बिहार के लिए राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, खासकर आगामी चुनावों को देखते हुए। हालांकि अधिकारी इसे विकास की दृष्टि से देख रहे हैं। उद्घाटन के बाद मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी और शुरुआती किराया 10 रुपये से शुरू होगा।